रेसलमेनिया कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा इवेंट होता है और इस साल तो ये पहले से भी बेहतर है क्योंकि ये दो दिन का शो होगा जिसमें हर दिन प्रमुख चैंपियनशिप डिफेंड होंगी। इस दौरान हर रेसलर कड़ी मेहनत कर रहा है और कुछ अपनी एक्सरसाइज की हदों को पुश कर रहे हैं। ऐसे में कुछ काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और इसमें दोराय नहीं कि शो में हो रहे अपने मैच के लिए हर रेसलर को शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट होना चाहिए। यही वजह है कि रोमन रेंस इस समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप वाली कहानी से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ले ली है।
अब इस शो में किसकी जीत होगी ये तो आनेवाले समय में ही पता चलेगा लेकिन एक बात तय है कि कई रेसलर्स अपने काम से इस शो के साथ साथ अपने करियर को भी बेहतर कर लेंगे। ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि क्या वो ऐसा कुछ करेंगे जिससे वो फिटनेस के साथ साथ एक्शन के भी अलग स्तर पर पहुँच जाएं या कहीं ऐसा तो नहीं कि इस प्रयास में उन्हें कोई नुकसान होगा। ये देखने वाली बात होगी और हमें ये देखना होगा कि ये किसी भी प्रकार से चोटिल ना हों क्योंकि रोमन पहले ही रिंग से दूर हैं और कई रेसलर्स अब भी कंपनी से दूर ही हैं।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania: 5 पल जब ब्रॉक लैसनर ने शो में धमाकेदार प्रदर्शन किया
इस बीच आइए आपको उन पांच रेसलर्स के बारे में बताते हैं जो रेसलमेनिया के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं:
#5 बैकी लिंच
रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच अपनी विरोधी को ना तो हल्के में ले रही हैं ना ही वो अपनी तैयारी में कोई कमी रख रही हैं। यही वजह है कि फैंस उनको रेसलिंग करते हुए देखना पसंद करते हैं और हर कोई ये देखना चाहेगा कि ये किस तरह से अपने विरोधी पर वार करती हैं। अब ये जीतती हैं या नहीं ये देखना होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं