WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 का इंतज़ार अब लगभग खत्म हो चुका है। शो में रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर मैच से लेकर अंडरटेकर के फाइनल फेयरवेल और बड़े स्टार्स से भरे 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैचों तक कई दिलचस्प चीजें देखने को मिलने वाली हैं।इस साल NXT को सर्वाइवर सीरीज में शामिल ना करते हुए WWE ने केवल रॉ और स्मैकडाउन रोस्टर के सुपरस्टार्स को मैच कार्ड में जगह दी है। सर्वाइवर सीरीज की गिनती साल के 4 सबसे बड़े शोज में की जाती है, इसलिए शो को और भी दिलचस्प बनाने के लिए कई बड़े सुपरस्टार्स की भी इवेंट में वापसी संभव है।History has been leading to #UniversalChampion @WWERomanReigns (w/ @HeymanHustle) vs. @WWE Champion @DMcIntyreWWE. #WWENow breaks down the colossal match-ups at #SurvivorSeries, presented by @Tapout! pic.twitter.com/HfAErYb04O— WWE (@WWE) November 22, 2020पूर्व चैंपियंस से लेकर दिग्गज प्रो रेसलर्स भी इस हफ्ते रिंग में नजर आ सकते हैं। तो आइए जानते हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो सर्वाइवर सीरीज 2020 पीपीवी में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: 4 कारण क्यों WWE सर्वाइवर सीरीज में ड्रू मैकइंटायर को जीत मिलनी चाहिएकेन WWE सर्वाइवर सीरीज में वापसी कर सकते हैंFrom @DMcIntyreWWE to @WWEBrayWyatt, The @undertaker has battled them all. Relive those clashes ⤵️ #Undertaker30 pic.twitter.com/197o4CaCgs— WWE (@WWE) November 6, 2020WWE के दिग्गज केन का नाम हमेशा से ही अंडरटेकर से जुड़ा रहा है। दोनों टैग टीम का भी हिस्सा रहे हैं और बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के लिए भी उनकी टीम को हरा पाना बहुत मुश्किल होता था। यहां तक कि उन्हें स्टोरीलाइन ब्रदर्स की संज्ञा भी दी जाती है।खास बात ये है कि केन और अंडरटेकर असल जिंदगी में भी एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। अब मौका है अंडरटेकर के फाइनल फेयरवेल का जहां उम्मीद की जा रही है कि द डेड मैन अपने इन रिंग करियर को हमेशा के लिए अलविदा कहने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो WWE सर्वाइवर सीरीज में होनी चाहिए और 2 जो नहीं होनी चाहिएसंभावनाएं काफी अधिक हैं कि अंडरटेकर के सम्मान में द रेड मॉन्स्टर WWE में वापस नजर आ सकते हैं। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि द फीन्ड अंडरटेकर के सैगमेंट में दखल दे सकते हैं। इसी बीच अगर केन के रेड मॉन्स्टर अवतार का सामना फीन्ड से होता है तो वो जरूर एक देखने लायक लम्हा होगा।ये भी पढ़ें: WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 से जुड़े 5 रोचक और दिलचस्प तथ्य