WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 का इंतज़ार अब समाप्त होने ही वाला है और इवेंट के मैच कार्ड में बड़े चैंपियन vs चैंपियन मैचों से लेकर 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच भी शामिल हैं। इसी बीच WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की भिड़ंत भी देखने को मिलेगी।
मैकइंटायर सर्वाइवर सीरीज से पूर्व आखिरी रॉ एपिसोड में ही रैंडी ऑर्टन को हराकर नए WWE चैंपियन बने थे। रोमन और मैकइंटायर पहले भी रिंग में एक-दूसरे के खिलाफ उतर चुके हैं लेकिन पहले के मुकाबले अब दोनों के कैरेक्टर्स में बहुत बदलाव आ चुका है।
रोमन अब सबसे बड़े विलन बन चुके हैं वहीं द स्कॉटिश साइकोपैथ कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक। इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ कारणों से आपको अवगत कराने वाले हैं कि क्यों सर्वाइवर सीरीज 2020 में ड्रू मैकइंटायर को जीत मिलनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: 4 बड़ी गलतियां जो WWE सर्वाइवर सीरीज में बिल्कुल नहीं होनी चाहिए
WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को पहले भी रोमन रेंस के खिलाफ हार मिली है
साल 2019 में रेसलमेनिया 35 के बिल्ड-अप के समय रोमन रेंस ने रॉ में वापसी की थी। रेसलमेनिया आते-आते रोमन और मैकइंटायर की सिंगल्स फ्यूड की शुरुआत हो चुकी थी और आगे चलकर साल के सबसे बड़े शो में इनकी भिड़ंत हुई।
रेसलमेनिया 35 में दोनों के बीच एक बेहतरीन मुकाबला लड़ा गया लेकिन कड़ी मेहनत के बाद भी मैकइंटायर, रोमन को हराने में असफल साबित हुए। इस जीत के साथ रोमन ने साबित कर दिया था कि लंबा ब्रेक लेने के बाद भी उनके प्रदर्शन में कोई गिरावट नहीं आई है।
ये भी पढ़ें: WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 से जुड़े 5 रोचक और दिलचस्प तथ्य
मैकइंटायर इस समय अपने करियर के चरम पर हैं और WWE चैंपियन भी हैं। रोमन के खिलाफ प्रतिद्वंदिता में उन्हें 0-2 से पिछड़ने के लिए बुक करना संभव ही एक गलत फैसला साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 में जरूर होनी चाहिए
WWE चैंपियन बनने के एक हफ्ते बाद हार से उनके कैरेक्टर को नुकसान होगा
ड्रू मैकइंटायर रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने थे। करीब 7 महीनों तक चैंपियन बने रहने के बाद हैल इन ए सैल पीपीवी में उन्हें रैंडी ऑर्टन के हाथों अपना टाइटल गंवाना पड़ा।
लेकिन सर्वाइवर सीरीज 2020 से पूर्व आखिरी रॉ एपिसोड में वो एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं। अभी उन्हें दोबारा चैंपियन बने कुछ ही दिन हुए हैं और सर्वाइवर सीरीज 2020 में एक हार उनके बेबीफेस कैरेक्टर को ठेस पहुंचा सकती है।
2020 के सीजन ड्रू मैकइंटायर परफेक्ट तरीके से समाप्त होगा
ये बाद जगजाहिर है कि ड्रू मैकइंटायर साल 2020 में सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त करने वाले सुपरस्टार्स में से एक हैं। 2 बार WWE चैंपियन बने, ब्रॉक लैसनर को हराया और 14 बार के WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन को पिछले 3 महीने में 3 बार हरा चुके हैं।
अब अगर उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ भी जीत मिलती है तो ये मैकइंटायर के लिए सीजन की परफेक्ट एंडिंग(सीजन परफेक्ट तरीके से समाप्त होगा) के समान होगी।
द शील्ड के तीनों मेंबर्स को हराने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे
WWE में ऐसे बहुत कम सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने द शील्ड के तीनों मेंबर्स को हराया हो। अब ड्रू मैकइंटायर इस उपलब्धि को प्राप्त करने से केवल एक जीत दूर हैं।
एक रॉ एपिसोड में उन्होंने जॉन मोक्सली/डीन एम्ब्रोज़ को हराया और उसके कुछ समय बाद सैथ रॉलिंस को भी हराया था। यानी रोमन रेंस ही अकेले द शील्ड मेंबर हैं जिन्हें मैकइंटायर अभी तक हरा नहीं पाए हैं।