5 सुपरस्टार्स जिन्होंने साल 2018 में WWE में धमाकेदार वापसी की

Sadly, we won't be seeing this again in a long, long time

डीन एम्ब्रोज़

Ad
The Lunatic Fringe dominated the red brand with his Shield brothers

जब डीन एम्ब्रोज़ चोट के कारण कंपनी से बाहर गए तो कई फैंस काफी निराश थे। डीन एम्ब्रोज़ चोट के कारण लगभग एक हफ्ते तक अस्पताल में भर्ती रहे। जिस समय डीन चोट के कारण WWE से बाहर हुए थे उस समय वह कई बड़े मुकाबलों में शामिल होने वाले थे।

Ad

चोट के कारण लंबे समय तक WWE से बाहर रहने के बाद 2018 में डीन एम्ब्रोज़ ने कंपनी में धमाकेदार वापसी की। कंपनी में वापसी करते ही डीन एम्ब्रोज़ ने सैथ रॉलिंस के साथ टीम बनाई। इसके बाद रोमन रेंस के साथ एक बार फिर द शील्ड में वापसी की। द शील्ड में वापसी के साथ ही डीन एम्ब्रोज़ ने धमाल मचाना शुरू कर दिया। पहले के मुकाबले डीन इस बार काफी शानदार नज़र आ रहे थे।

हालांकि रोमन रेंस की घातक बीमारी के चलते द शील्ड एक बार फिर टूट गई। रोमन रेंस ने रॉ के एपिसोड में जैसे ही अपनी बीमारी का जिक्र करके कुछ समय के लिए कंपनी से ब्रेक लेने का ऐलान किया उसके कुछ घंटों बाद ही डीन ने सैथ रॉलिंस पर हमला कर दिया। इससे ना केवल डीन एम्ब्रोज़ हील बन गए बल्कि द शील्ड भी टूट गई।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications