WWE में ट्रिपल एच(Triple H ) का बहुत बड़ा नाम है। 14 बार वो वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। इस बिजनेस में वो सब हासिल कर चुके हैं जो एक नया सुपरस्टार सोचता है। रेसलमेनिया(WrestleMania) में कई बार मेन इवेंट वो कर चुके हैं। WWE करियर उनका हमेशा शानदार रहा है। पिछले कुछ सालों में वो रिंग एक्शन से बाहर ही चल रहे हैं। वो नए सुपरस्टार्स के साथ अब काम कर रहे हैं।WWE NXT की जिम्मेदारी पूरी तरह उनके साथ ही है। नए सुपरस्टार्स का फ्यूचर इस समय पूरी तरह ट्रिपल एच के पास है। कई सुपरस्टार्स WWE में ऐसे हैं जो ट्रिपल एच के साथ मुकाबला करना चाहते हैं। ट्रिपल एच के कई ड्रीम मैच भी बचे हुए है। हर कोई सुपरस्टार उऩके साथ एक बार रिंग शेयर करना चाहता है। यहां तक की उनके पुराने प्रतिद्वंदी भी एक बार फिर से ट्रिपल एच के साथ मुकाबला करना चाहते हैं।WrestleMania अब काफी नजदीक है। ट्रिपल एच एक बार अंतिम मैच के लिए रिंग में वापसी कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं उन पांच सुपरस्टार्स के बारे में जो ट्रिपल एच के प्रतिद्वंदी हो सकते हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने चोटिल होने का नाटक किया था और 3 जिन्हें चोट होने के कारण रिटायर होना पड़ा थाNWA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन निक एलडिस दे सकते हैं ट्रिपल एच को चुनौतीनिक एलडिस, ट्रिपल एचनिक एलडिस इस समय उभरते सुपरस्टार हैं। ट्रिपल एच का उनके रेसलिंग करियर में बहुत बड़ा योगदान रहा हूं। इन दोनों के बीच मैच काफी शानदार हो सकता है। इनके बीच की स्टोरीलाइन भी शानदार तरीके से बिल्ड हो सकती है। साल 2020 में एक इंटरव्यू में निक ये कह चुके हैं कि ट्रिपल एच उनके ड्रीम प्रतिद्वंदी हैं। साथ ही उन्होंने ये कहा कि अपने करियर में वो एक बार ट्रिपल एच के साथ मुकाबला करना चाहते हैं।ये भी पढ़ें: 3 पार्ट टाइम WWE सुपरस्टार्स जिनकी फैंस वापसी होते हुए देखना चाहते हैं और 3 जिनकी वापसी होते हुए नहीं देखना चाहते हैं आने वाले समय में ये मैच जरूर होना चाहिए। ट्रिपल एच और निक रिंग में एक दूसरे को अच्छी टक्कर दे सकते हैं। बिजनेस के लिहाज से भी ये मैच शानदार हो सकता है। ट्रिपल एच और निक के बीच ड्रीम मैच वैसे सभी फैंस देखना चाहते होेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।