ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर ने जब WWE में पहली बार काम करना शुरू किया था तो व्यस्त कार्यक्रम के चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। एडी गुरेरो के खिलाफ WWE चैंपियनशिप हारने के कुछ समय बाद ही लैसनर जेराल्ड ब्रिस्को के पास गए और कहा कि वो कंपनी छोड़ना चाहते हैं।
लैसनर की आत्मकथा 'Death Clutch' के अनुसार, "द बीस्ट ने विंस से कहा कि वो उनसे बात करना चाहते हैं और भविष्य में WWE रिंग में नहीं उतरना चाहते।"
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर की रिंग में बुरी हालत कर सकते हैं
इसके जवाब में विंस मैकमैहन ने कहा था कि, "ब्रॉक रेसलमेनिया का क्या होगा। तुम ऐसे कंपनी छोड़कर नहीं जा सकते, तुम मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे हो।"
दोनों के बीच एक संधि हुई और रेसलमेनिया 20 में लैसनर को गोल्डबर्ग के खिलाफ हार मिली। लोग पहले ही जानते थे कि उस मैच के बाद गोल्डबर्ग और लैसनर दोनों ही कंपनी को छोड़ने वाले थे, इसलिए पूरे मैच के दौरान क्राउड ने उन्हें बू करना जारी रखा था।