#4 डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन 2014 में कंपनी के सबसे बड़े रेसलर्स में से एक थे और उन्हें यहां तक पहुंचाने में WWE की क्रिएटिव टीम का बहुत बड़ा योगदान था। कंपनी ने उन्हें 2011 में ही पुश देना शुरू कर दिया था लेकिन उन्हें वास्तविक बड़ा पुश 2013 में मिलने लगा।
यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36 के लिए द फीन्ड ने जॉन सीना को डेथ मैच के लिए चैलेंज किया
2014 के अंदर कंपनी द्वारा आयोजित हुए रॉयल रंबल पीपीवी में सभी फैंस को चौंकाते हुए यह मैच बतिस्ता ने जीत लिया था। बतिस्ता के यह मैच जीतने से फैंस बहुत नाराज हुए और उनका मानना था कि यह मैच डेनियल ब्रायन को जीतना चाहिए था। इसके बाद सभी फैंस को लग रहा था कि कंपनी डेनियल को अब बड़ा पुश नहीं देगी लेकिन कंपनी ने उन्हें बड़ा पुश दिया और उन्होंने रेसलमेनिया 30 में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती।
#3 बैकी लिंच
जब बैकी लिंच ने NXT से मेन रोस्टर के अंदर डेब्यू किया तो उन्हें कंपनी बड़ा पुश नहीं दिया था और फैंस इस वजह से बहुत हैरान थे क्योंकि सभी फैंस को लग रहा था कि कंपनी ने जिस तरह उन्हें NXT ब्रांड में पुश दिया था। उसी प्रकार कंपनी उन्हें मेन रोस्टर के अंदर भी बड़ा पुश देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें:WWE WrestleMania 36 के लिए हुआ बहुत बड़ा ऐलान, अब 2 दिनों तक दिखेगा रोमांच
बैकी लिंच ने कुछ साल पहले हील टर्न लिया और जिसके बाद फैंस को उनका यह नया गिमिक बहुत पसंद आया। हील टर्न लेने के बाद भी इस सुपरस्टार को फैंस बहुत ज्यादा चीयर कर रहे थे और कुछ समय बाद उन्होंने रेसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में हिस्सा लिया। इस मैच के अंदर उन्होंने रोंडा राउजी को पिन कर रॉ और स्मैकडाउन दोनों विमेंस चैंपियनशिप जीत ली। इस बार होने वाले रेसलमेनिया 36 में भी वह रॉ विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाली है।