WWE दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है और दुनिया भर के रेसलर्स का सपना होता है वे WWE में आकर वर्ल्ड चैंपियन बने। हालांकि, WWE में वर्ल्ड चैंपियन बनना आसान नहीं होता है क्योंकि कंपनी उन्हीं सुपरस्टार्स को WWE या यूनिवर्सल चैंपियन बनाती है जिनपर उन्हें पूरा भरोसा होता है। WWE ऐसी रेसलिंग कंपनी है जहां सुपरस्टार्स को अकसर ही हील या फेस टर्न लेना पड़ता है और कंपनी में शायद ही कोई ऐसा सुपरस्टार होगा जिन्होंने हील और फेस दोनों रूप में परफॉर्म नही किया होगा।
ये भी पढ़ें: WWE TLC 2020 से जुड़ी 5 बड़ी अफवाहें जो आपको जाननी चाहिए
यही वजह है कि कंपनी के कई बड़े सुपरस्टार्स हील और फेस दोनों रूप में वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। हालांकि, इनमें से कुछ सुपरस्टार्स हील के रूप में ज्यादा बेहतर चैंपियन थे जबकि कुछ दूसरे सुपरस्टार्स बेबीफेस चैंपियन के रूप में शानदार थे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने हील और फेस दोनों किरदारों में वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा किया।
5- WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन कंपनी में चार बार के WWE चैंपियन और एक बार के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं। आपको बता दें, ब्रायन ने पहली WWE चैंपियनशिप जॉन सीना को हराकर जीती थी, हालांकि, मैच के बाद रैंडी ऑर्टन ने अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए ब्रायन से चैंपियनशिप जीत लिया था। आपको बता दें, ब्रायन ने कंपनी में ज्यादातर बार WWE चैंपियनशिप एक बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में ही जीती है लेकिन सर्वाइवर 2018 से ठीक पहले SmackDown में उन्होंने WWE चैंपियन बनते हुए हील टर्न ले लिया था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो अपना फिनिशर मूव दूसरे रेसलर्स द्वारा इस्तेमाल किये जाने से नाखुश थे
आपको बता दें, ब्रायन ने इस मैच में उस वक्त के WWE चैंपियन रहे एजे स्टाइल्स को हराया था और WWE चैंपियन बनने के बाद ब्रायन ने सर्वाइवर सीरीज 2018 में चैंपियन vs चैंपियन मैच में एक दूसरे हील सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर का सामना किया था। ब्रायन ने इस मैच में बीस्ट इंकार्नेट को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन वह उन्हें हरा नहीं पाए थे।