WWE Royal Rumble 2021 पीपीवी अब करीब 1 ही महीने की दूरी पर है, जिसके लिए स्टोरीलाइंस भी सामने आने लगी हैं। उससे पहले RAW स्पेशल 'Legends Night' एपिसोड भी होना है, जिसमें 20 से भी ज्यादा दिग्गज सुपरस्टार्स वापसी करते हुए नजर आएंगे।
इसलिए ये कहना गलत नहीं है कि इन्हीं लैजेंड रेसलर्स में से कुछ रॉयल रंबल मैच में भी एंट्री कर सकते हैं। पिछले कुछ समय में हमें ऐज और मॉली हॉली जैसे बड़े सुपरस्टार्स की रॉयल रंबल में वापसी देखने को मिली है।
देखना दिलचस्प होगा कि इस बार विमेंस रॉयल रंबल मैच में जीत दर्ज कर कौन रेसलमेनिया 37 के लिए चैंपियनशिप मैच हासिल करेगा। लीटा, ट्रिश स्ट्रेटस और मिशेल मैक्कूल जैसी बड़ी विमेंस सुपरस्टार्स को भी वापसी करते देखा गया है।
ये भी पढ़ें: जॉन सीना के WWE में 5 सबसे बढ़िया और यादगार मैच
इस आर्टिकल में हम उन दिग्गज और पूर्व WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो रॉयल रंबल 2021 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं।
पूर्व WWE डीवाज़ चैंपियन एजे ली
WWE को छोड़ने के बाद से ही पूर्व डीवाज़ चैंपियन एजे ली कंपनी में वापसी की सभी खबरों को सिरे से खारिज करती आई हैं। उनके पति सीएम पंक ने भी वापसी के संकेत दिए हैं, इसलिए ली भी वापसी का बड़ा फैसला लेकर सभी को चौंका सकती हैं।
रिटायरमेंट से पहले ली को बैक इंजरी आई थी, लेकिन इस तरह की चोट से उबर कर कई अन्य प्रो रेसलर्स भी वापसी करने में सफल रहे हैं। वैसे भी अब उन्हें रिटायरमेंट लिए करीब 6 साल पूरे होने वाले हैं, इतने समय में संभव ही उनकी चोट ठीक हो गई होगी।
ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जो द ग्रेट खली को कभी नहीं हरा पाए और 2 जिन्हें खली नहीं हरा पाए
वो काफी समय से रिंग से दूर रही हैं, इसलिए अगर उनकी वापसी हुई तो उन्हें एक छोटा लेकिन दिलचस्प रोल दिया जा सकता है। उनकी केवल 1 बार रिंग में एंट्री ही WWE की रेटिंग्स में तगड़ा उछाल ला सकती है, वहीं इससे विमेंस रेवोल्यूशन को भी बड़ा पुश मिलेगा।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में गोल्डबर्ग को कभी नहीं हरा पाए