#4 सैथ रॉलिंस का हील टर्न
लंबे समय से WWE और खुद सैथ रॉलिंस अपने हील टर्न को टीज़ कर रहे हैं। अब उन्हें फैंस की ओर से बू भी मिलना शुरू हो गयी है। इस चीज़ को ध्यान रखते हुए कंपनी को आने वाले समय मे उनका हील टर्न कराना ही होगा।
अगर WWE सर्वाइवर सीरीज में ही इस टॉप स्टार है हील टर्न कराता है तो यह बड़ा शॉक होगा। कोई भी फैन नहीं सोच रहा होगा कि इस बड़े इवेंट में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन अपने कैरेक्टर में बड़ा बदलाव कर सकते हैं।
#3 किंग कॉर्बिन द्वारा रोमन रेंस को धोखा देना
रोमन रेंस और बैरन कॉर्बिन फिलहाल एक फ़्यूड में है। दोनों के बीच तगड़ी दुश्मनी दिखाई जा रही है। इस चीज़ को ध्यान रखते हुए कंपनी एक बड़ा सरप्राइज प्लान कर सकता है।
अगर किंग कॉर्बिन 5-ऑन-5-ऑन-5 ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच के दौरान द बिग डॉग को एलिमिनेट कराते हैं तो यह बड़ा शॉक होगा। इससे आने वाले समय में दोनों की दुश्मनी आगे बढ़ सकती है। फैंस को जरूर यह निर्णय पसंद नहीं आएगा लेकिन स्टोरीलाइन के हिसाब से यह सही विकल्प रह सकता है।
ये भी पढ़ें:- WWE NXT की अच्छी और बुरी बातें, जबरदस्त मेन इवेंट, बड़ा ड्रीम मैच हुआ खराब
Published 22 Nov 2019, 13:00 IST