WWE क्राउन ज्वेल शायद WWE के इतिहास का सबसे ज्यादा विवादों से भरा हुआ शो होगा जोकि अब हो चुका है। इस शो में की गई सुपरस्टार्स की बुकिंग के ऊपर लोग सवाल उठा रहे हैं लेकिन जो भी हो यह एक यादगार शो था।
इस शो में हमें WWE हॉल ऑफ़ फेमर हल्क होगन की वापसी होते हुए नजर आई, 8 सालों के बाद शॉन माइकल्स ने रिंग के अंदर अपनी वापसी की, शेन मैकमैहन ने WWE वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को जीता, एक बार फिर से लैसनर ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की।
इस शो की बुकिंग काफी ख़राब तरीके से की गई थी लेकिन शो काफी अच्छा रहा था।
आइए जानें ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जो जल्द ही WWE के अंदर देखने को मिल सकती हैं।
#5 एजे स्टाइल्स सर्वाइवर सीरीज़ में ब्रॉक लैसनर को हरा दें
WWE क्राउन ज्वेल में लैसनर ने एक बार फिर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया और अब वह पिछले साल की तरह इस इस साल भी WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स का सामना सर्वाइवर सीरीज़ में करने वाले हैं।
इन दोनों के बीच इस इवेंट में एक चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबला होगा। पिछले साल जब इन दोनों का सामना हुआ था तब लैसनर ने स्टाइल्स को हरा दिया था।
इस मुकाबले में स्टाइल्स ने लैसनर को कड़ी टक्कर भी दी थी। इस समय रोमन रेंस कंपनी में नहीं हैं और इस कारण स्टाइल्स की कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस रैसलर हैं।
WWE चैंपियन रहते हुए स्टाइल्स की बुकिंग इतनी अच्छी नहीं हुई है लेकिन अगर वह लैसनर को हरा दें तो चीज़ें बदल सकती है।
ऐसा होने से काफी सारे फैंस चौक भी जायेंगे क्योंकि लैसनर WWE के अंदर काफी काम मुकाबले हारते हैं। स्टाइल्स पिछले साल हार गए थे और इसलिए उन्हें इस साल कंपनी के अंदर जीतना चाहिए। हालांकि, इस समय सभी को लग रहा है कि लैसनर इस साल भी स्टाइल्स को हरा देंगे।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
#4 हल्क होगन रॉ के नए जनरल मैनेजर बन जाएं
रॉ में अब काफी समय से एक फुल टाइम जनरल मैनेजर शो को संभाल रहा है। अभी तक कॉर्बिन ने एक्टिंग जनरल मैनेजर के तौर पर काफी अच्छी काम किया है लेकिन वह एक रैसलर हैं जिनका पूरा करियर अभी बचा हुआ है। इसलिए उन्हें जनरल मैनेजर के पद से हटा देना चाहिए।
कर्ट एंगल ने भी यह साबित किया है कि वह अभी भी एक रैसलर के तौर पर काम कर सकते हैं और इस कारण रॉ के जनरल मैनेजर दोबारा से उन्हें नहीं बनाना चाहिए। वह अक्सर प्रोमो देते समय गलती कर बैठते हैं और इससे शो पर बुरा असर पड़ता है।
इस समय हल्क होगन से अच्छा और कौन होगा जिसे रॉ का जनरल मैनेजर बनाया जा सकता है। होगन भी एक बड़े विवाद का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन हम यह नहीं भूल सकते कि वह रैसलिंग की दुनिया में अभी भी फैंस के पसंदीदा हैं। इसके अलावा जनरल मैनेजर होते हुए हम उन्हें हर हफ्ते कंपनी के अंदर भी देख सकते हैं।
#3 ब्रे वायट एक बार फिर ल्यूक हार्पर के साथ मिल जाएं
अगर इस समय के अंदर सबसे काम आंके जानें वाले रैसलर्स के बारे में पूछा जाए तो ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर का नाम सबसे आगे रहेगा। WWE खुद नहीं समझ पा रही है कि इन दोनों रैसलर्स का इस्तेमाल किस तरह से किया जाए।
डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ने हाल ही में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी लेकिन इसके तुरंत बाद एम्ब्रोज़ ने अपना हील टर्न किया और अब यह टाइटल फिर से बर्बाद हो चुका है। इस समय रॉ में द ऑथर्स ऑफ़ पेन और द रिवाइवल के अलावा कोई अच्छी टैग टीम नहीं बची हुई है।
ऐसे में एक बार फिर से ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर को मिला देने से टैग टीम डिविज़न की हालत सुधर सकती है। ऐसा होने पर इनकी टीम में ब्रॉन स्ट्रोमैन भी शामिल हो सकते हैं। इससे यह टीम द शील्ड को WWE की सबसे अच्छी टैग टीम के तौर पर रिप्लेस भी कर देगी।
#2 शेन मैकमैहन एक हील बन जाएं
पूरे क्राउन ज्वेल की बुकिंग काफी अजीब तरीके से की गई थी और जब शेन मैकमैहन ने वर्ल्ड कप फाइनल्स के दौरान द मिज़ को रिप्लेस किया तब काफी सारे फैंस सोच में पड़ गए थे।
जब शेन मैकमैहन अपनी जीत का जश्न मना रहे थे तब माइकल कोल काफी ज्यादा रिएक्ट कर रहे थे और इसका मतलब शायद ये हो सकता है कि आने वाले कुछ समय में शेन मैकमैहन अपना हील टर्न करेंगे। ऐसा हो सकता है कि WWE फैंस को एक बड़ा झटका देने की तैयारी कर रही हो।
ऐसा भी हो सकता है कि इस एंगल को सिर्फ इस साल होने वाले सर्वाइवर सीरीज़ टीम रॉ बनाम टीम स्मैकडाउन के 5 बनाम 5 टैग टीम मैच की स्टोरी बनाने के लिए किया गया हो।
शेन मैकमैहन कभी भी एक हील का काम करते हुए नजर नहीं आए हैं और अगर वह अपना हील टर्न करते भी हैं तो इससे हमें उनकी दुश्मनी डेनियल ब्रायन और रे मिस्टीरियो के साथ देखने को मिल सकती है।
#1 शॉन माइकल्स एक और मैच के लिए रिंग के अंदर अपनी वापसी करें
WWE इतिहास के सबसे शानदार रैसलर शॉन माइकल्स ने 8 सालों के बाद रिंग के अंदर अपनी वापसी की और द ब्रदर्स ऑफ़ डिस्ट्रक्शन का सामना किया।
जाहिर सी बात है कि वह पहले की तरह अच्छा मैच नहीं दे सकते हैं लेकिन उन्हें रिंग के अंदर लड़ते हुए देखना ही फैंस के लिए काफी ख़ुशी की बात है। वह अभी भी कुछ और मुकाबले दे सकते हैं।
शॉन माइकल्स बनाम एजे स्टाइल्स, शॉन माइकल्स बनाम सैथ रॉलिंस, शॉन माइकल्स बनाम डेनियल ब्रायन, और शॉन माइकल्स बनाम जॉनी गार्गानो कुछ ऐसे ड्रीम मुकाबले हैं जिन्हे WWE फैंस देखना पसंद करेंगे।
क्राउन ज्वेल में हमें यही संदेश मिला कि यह उनका आखिरी मैच नहीं है और वह कुछ और मुकाबले ज़रूर लड़ेंगे। ऐसा भी हो सकता है कि वह अगले साल अंडरटेकर को रिटायर कर दें।
लेखक- विनय रमन अनुवादक- ईशान शर्मा