#1 शॉन माइकल्स एक और मैच के लिए रिंग के अंदर अपनी वापसी करें
Ad

WWE इतिहास के सबसे शानदार रैसलर शॉन माइकल्स ने 8 सालों के बाद रिंग के अंदर अपनी वापसी की और द ब्रदर्स ऑफ़ डिस्ट्रक्शन का सामना किया।
Ad
जाहिर सी बात है कि वह पहले की तरह अच्छा मैच नहीं दे सकते हैं लेकिन उन्हें रिंग के अंदर लड़ते हुए देखना ही फैंस के लिए काफी ख़ुशी की बात है। वह अभी भी कुछ और मुकाबले दे सकते हैं।
शॉन माइकल्स बनाम एजे स्टाइल्स, शॉन माइकल्स बनाम सैथ रॉलिंस, शॉन माइकल्स बनाम डेनियल ब्रायन, और शॉन माइकल्स बनाम जॉनी गार्गानो कुछ ऐसे ड्रीम मुकाबले हैं जिन्हे WWE फैंस देखना पसंद करेंगे।
क्राउन ज्वेल में हमें यही संदेश मिला कि यह उनका आखिरी मैच नहीं है और वह कुछ और मुकाबले ज़रूर लड़ेंगे। ऐसा भी हो सकता है कि वह अगले साल अंडरटेकर को रिटायर कर दें।
लेखक- विनय रमन अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by PANKAJ JOSHI