5 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती हैं 

WWE Raw, Seth Rollins, CM Punk, Drew Mcintyre, Solo Sikoa, Jey Uso, Bloodline,
क्या असली ब्लडलाइन WWE Raw में अपना बदला ले पाएगी? (Photo: WWE.com)

Raw Surprises Can Happen (30 December 2024): WWE Raw के Netflix प्रीमियर से पहले इस हफ्ते रेड ब्रांड का आखिरी एपिसोड देखने को मिलने वाला है। रॉ (Raw) के लिए पहले ही कुछ बड़े मुकाबले बुक कर दिए गए हैं। इसके अलावा सीएम पंक (CM Punk) और सैथ रॉलिंस इस शो में मौजूद रहने वाले हैं। वहीं, नए ब्लडलाइन द्वारा रेड ब्रांड में एक बार फिर बवाल मचाने की संभावना है। इसके साथ ही शो के लिए कुछ सरप्राइज बुक किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती हैं।

5- WWE Raw में इयो स्काई टूर्नामेंट से बाहर हो सकती हैं

इयो स्काई ने पिछले हफ्ते कायरी सेन को रिप्लेस करते हुए विमेंस आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट का फर्स्ट राउंड जीत लिया था। अब इयो को इस हफ्ते Raw में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में लायरा वैल्किरिया का सामना करना है। देखा जाए तो पूर्व विमेंस चैंपियन स्काई मौजूदा समय में बड़ी स्टार बन चुकी हैं।

यही कारण है कि उनके मुकाबला जीतकर फाइनल में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, वैल्किरिया भी टैलेंटेड सुपरस्टार हैं लेकिन वो इयो स्काई के ठीक विपरीत अभी तक मेन रोस्टर में एक भी टाइटल नहीं जीत पाई हैं। यही कारण है कि WWE मुकाबले में लायरा वैल्किरिया को इयो के खिलाफ जीत के लिए बुक करके चौंका सकती है।

4- WWE Raw में सिक्स-मैन टैग टीम मैच में फिन बैलर को डेमियन प्रीस्ट पिन कर सकते हैं

WWE में पिछले हफ्ते फिन बैलर के कारण डेमियन प्रीस्ट के डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ मैच का DQ के जरिए अंत हुआ था। इस मुकाबले के बाद जजमेंट डे के खिलाफ हुए ब्रॉल में वॉर रेडर्स ने डेमियन का साथ दिया था। अब इस हफ्ते Raw के लिए प्रीस्ट और वॉर रेडर्स का जजमेंट डे (फिन, डॉमिनिक, जेडी मैकडॉना) के खिलाफ सिक्स-टैग टैग टीम मैच बुक कर दिया गया है।

देखा जाए तो डेमियन प्रीस्ट और वॉर रेडर्स की टीम ज्यादा ताकतवर नज़र आ रही है। डेमियन इस मुकाबले में वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस के साथ मिलकर अपने मुख्य दुश्मन फिन बैलर को सबसे ज्यादा टारगेट कर सकते हैं। इस वजह से फिन की हालत खराब हो सकती है और डेमियन अंत में उन्हें ही पिन करके अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं।

3- WWE Raw में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच कोई ब्रॉल नहीं हो सकता है

6 जनवरी को WWE Raw के Netflix प्रीमियर पर सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस मैच होना है। इस मुकाबले से पहले ये दोनों सुपरस्टार्स इस हफ्ते रेड ब्रांड में नज़र आने वाले हैं। सीएम और रॉलिंस की कट्टर दुश्मनी को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ये दोनों रेड ब्रांड में ब्रॉल करने की कोशिश कर सकते हैं।

हालांकि, WWE Raw के Netflix डेब्यू से पहले इन दोनों सुपरस्टार्स को लेकर शायद ही किसी तरह का रिस्क लेगी। यही कारण है कि कंपनी इस हफ्ते रेड ब्रांड में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस की टक्कर रोकने के लिए बड़ी संख्या में सिक्योरिटी गार्ड्स की फौज खड़ी कर सकती है। इस स्थिति में पंक और रॉलिंस चाहकर भी ब्रॉल करने में असमर्थ रह सकते हैं।

2- WWE Raw में बिग ई को लेकर अपनी गलती मान सकते हैं न्यू डे

न्यू डे ने कई हफ्ते पहले Raw में बिग ई की वापसी के बाद उनके साथ बुरा व्यवहार करते हुए टीम से बाहर कर दिया था। इसके बाद से ही न्यू डे को चारों तरफ से आलोचना झेलनी पड़ रही है। यही नहीं, पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में न्यू डे मेंबर कोफी किंग्सटन की मां ने भी उनका साथ छोड़ दिया था।

संभव है कि न्यू डे को इस हफ्ते Raw में भी लॉकर रूम और क्राउड से नफरत मिलना जारी रह सकती है। संभव है कि न्यू डे के कोफी-ज़ेवियर वुड्स इस चीज से तंग आकर अपनी गलती मान सकते हैं। इस स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि किंग्सटन-वुड्स को लेकर लोगों का गुस्सा कम होता है या नहीं।

1- WWE Raw में रोमन रेंस की अनुपस्थिति में नए ब्लडलाइन से बदला ले सकते हैं असली ब्लडलाइन के मेंबर्स

सोलो सिकोआ की नई ब्लडलाइन WWE टीवी से रोमन रेंस की गैरमौजूदगी का पूरा फायदा उठा रही है। हील फैक्शन ने पिछले हफ्ते Raw में जे उसो-सैमी ज़ेन की हालत खराब की थी। वहीं, सैमी SmackDown के आखिरी एपिसोड में एक बार फिर नए ब्लडलाइन के हमले का शिकार बन गए थे।

संभव है कि द उसोज़ और सैमी ज़ेन इस हफ्ते Raw में बेहतर प्लान के साथ आ सकते हैं। इसके बाद ये तीनों सुपरस्टार्स चतुराई से नए ब्लडलाइन पर खतरनाक हमला करते हुए उनसे बदला ले सकते हैं। अगर ड्रू मैकइंटायर इस दौरान वहां आते हैं तो असली ब्लडलाइन नंबर्स गेम का फायदा उठाकर उनकी भी हालत खराब कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications