डब्लू डब्लू ई (WWE) को लाइव क्राउड और कुछ सुपरस्टार्स के ना होने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कठिन परिस्थितियों के बावजूद WWE ने फैंस के मनोरंजन में कोई कमी नहीं छोड़ी है और फैंस को उम्मीद होगी कि अप्रैल के बाद मई के महीने में भी उन्हें अच्छे शोज़ देखने को मिलने वाले हैं।हालांकि COVID-19 से दुनिया धीरे-धीरे उबर रही है इसलिए लाइव क्राउड की उपस्थिति के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। फिर भी इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी चौंकाने वाली चीजों से अवगत कराने वाले हैं जो WWE मई महीने में कर सकती है।ये भी पढ़ें: मनी इन द बैंक पीपीवी इतिहास के 3 सबसे बेकार विजेता# एलिस्टर ब्लैक बनेंगे WWE चैंपियनड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को उनका रेसलमेनिया मोमेंट मिल चुका है और अब उन्हें चुनौती देने के लिए काफी संख्या में सुपरस्टार्स अपने मौके का इंतज़ार कर रहे हैं। इनमें किंग कॉर्बिन (King Corbin) और एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) मुख्य हैं।ब्लैक को मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और उनका कैरेक्टर ऐसा है कि वो कैश-इन करने के लिए ज्यादा इंतज़ार नहीं करेंगे।# पॉल हेमन लार्स सुलिवन को वापस लाएंगेरिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा कहा जा रहा था कि ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के WWE से बाहर रहने से पॉल हेमन (Paul Heyman) को भी ऑन-स्क्रीन टाइम नहीं दिया जाएगा। कंपनी को ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि पॉल को फैंस काफी पसंद करते हैं।इसलिए लार्स सुलिवन (Lars Sullivan) जैसे मॉन्स्टर पर इस समय प्रयोग किया जा सकता है। फिलहाल रॉ रोस्टर कमजोर पड़ चुका है और रेड ब्रांड को़े बड़े हील सुपरस्टार्स की बहुत ज्यादा जरूरत है।ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो मनी इन द बैंक के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में बिल्कुल नहीं होनी चाहिए