WWE पिछले समय से लगातार कई ड्रीम मैच बुक कर रहा है, लेकिन इसके बाद भी इन रिंग एक्शन में वो अभी तक कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं। हाल में ही हुए अंडरटेकर और गोल्डबर्ग के मैच में भी दोनों रैसलर कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे। जिसके बाद सभी की निगाहें एक बार फिर से WWE के अगले पे-पर-व्यू Stomping Grounds पर टिकी है। इसमें WWE ने कई बड़े मैचों को बुक किए है। तो आइये जानते हैं कि WWE इस इवेंट को यादगार बनाने के लिए कौन से बड़े सरप्राइज फैंस के लिए प्लान कर सकता है।#5 बिग ई का हील टर्न Six years ago today this dummy @CelesteBonin really thought. She really thought, though. pic.twitter.com/fTkJaHm2Sn— Florida Man (@WWEBigE) June 10, 2019न्यू डे पिछले कुछ समय से WWE के सबसे फेमस ग्रुप में से एक रहा है। इस ग्रुप में हमेशा से ही सब रैसलर एक बराबर रहे हैं लेकिन रैसलमेनिया में कोफ़ी के WWE चैंपियन बनने के बाद से वो ग्रुप के सबसे बड़े स्टार बन गए है।बांकी के उनके दोनों साथी उनका सिर्फ अभी तक साथ देते हुए नज़र आ रहें हैं। ऐसे में अब फैंस हील टर्न की उम्मीद लगाए बैठे हैं।ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: बड़े सुपरस्टार ने अपने WWE कॉन्ट्रैक्ट को लेकर दी बड़ी जानकारीबिग ई हमेशा से ही WWE में अगले बड़े स्टार के रूप में देखे जाते रहे हैं। जिससे साफ़ है कि आने वाले समय में बिग ई हील टर्न ले सकते हैं। वो और डॉल्फ ज़िगलर पहले भी साथ में रह चुके हैं। इस दौरान वो डॉल्फ के बॉडीगार्ड के रूप में नज़र आते थे। जिसके बाद बिग ई एक बार फिर से डॉल्फ से हाथ मिलाकर हील टर्न ले सकते हैं। उनके इस हील टर्न के बाद उनके और कोफ़ी के बीच एक यादगार फ्यूड भी देखने को मिल सकता है। इस फ्यूड से दोनों रैसलर के करियर को भी फायदा मिलेगा। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं