डब्लू डब्लू ई (WWE) के चार सबसे बड़े पे-पर-व्यू में से एक समरस्लैम को शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बाकी रह गया है। जैसे-जैसे पीपीवी का समय नज़दीक आता जा रहा है वैसे-वैसे फैंस में शो को लेकर दिलचस्पी बढ़ती जा रही है।ये भी पढ़ें: WWE Summerslam 2019: शो से पहले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणीइस पीपीवी के लिए कंपनी अभी तक 10 बड़े मुकाबले बुक कर चुकी है जिनमें 4 ऐसे मुकाबले हैं जिनपर सबकी नज़रे होंगी। पहला यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम सैथ रॉलिंस का मुकाबला, दूसरा मुकाबला शार्लेट फ्लेयर बनाम ट्रिश स्ट्रेटस, तीसरा गोल्डबर्ग बनाम डॉल्फ ज़िगलर और चौथा फिन बैलर बनाम ब्रे वायट का है।हालांकि WWE के पीपीवी की खास बात यह होती है कि कंपनी इसमें कई सारी चौंकाने वाली चीजें प्लान करती है जो कि शो को हिट बनाती हैं। ऐसे में फैंस को समरस्लैम पीपीवी में भी कई सारी चौंकाने वाली चीजें देखने को मिल सकती हैं। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 चौंकाने वाली चीजों पर जो समरस्लैम 2019 में देखने को मिल सकती हैं।डेनियल ब्रायन बनाम रोमन रेंस का मैचThis man with a beard for me is Daniel bryan or rowan or can be luke harper pic.twitter.com/EFOeGPmHVK— YTP (@ClubMoi) August 1, 2019समरस्लैम पीपीवी के लिए अभी तक 10 मुकाबलों का ऐलान हो चुका है लेकिन इनमें रोमन रेंस का नाम शामिल नहीं है। हमारे ख्याल से रोमन रेंस के मैच के बिना यह पीपीवी अधूरा रहेगा और निश्चित रूप से फैंस निराश होंगे।हालांकि अफ़वाहों के मुताबिक समरस्लैम में रोमन रेंस के रोवन के खिलाफ मुकाबले में शामिल होने की उम्मीद है लेकिन ईमानदारी से कहें तो रोवन उनके लिए उचित प्रतिद्वंदी नहीं है। कंपनी को यहां रोवन की जगह डेनियल ब्रायन को शामिल कर फैंस को हैरान कर देना चाहिए।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं