अगर आपको ये लग रहा है कि इस साल के रैसलमेनिया के लिए कोई ख़ास बिल्डअप नहीं है तो पिछले हफ्ते स्मैकडाउन का शो देख लें, जिसमें एक बड़े बदलाव ने कहानी को बदलकर रख दिया। शार्लेट फ्लेयर द्वारा टाइटल जीतने के बाद कहानी बदलकर रह गई, और अगर आप इस बात को ध्यान में रखें तो ये जान सकेंगे कि रॉ में ऐसे बदलाव कहानी को बदलकर रख देंगे।वैसे भी जब रैसलमेनिया अगले संडे (भारत में सोमवार) को होने वाला है, तो इस हफ्ते ही वो सारे सरप्राइज़ हो सकते हैं जिससे आने वाला शो अच्छा हो सकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ये हैं कुछ सैगमेंट जो आने वाले रॉ में हो सकते हैं जिससे आनेवाला शो अच्छा बन जाए:#5 जॉन सीना को डीन एम्ब्रोज़ का आखिरी विरोधी बनाया जाता हैअगर आपको याद हो तो कुछ वक़्त पहले डेव मैल्टजर ने इस बात का खुलासा किया था कि जॉन सीना ने रैसलमेनिया में लड़ने की इच्छा जताई है और वो शो का हिस्सा होंगे। इसके बाद ये कयास लग रहे थे कि वो शायद कर्ट एंगल से लड़ेंगे, लेकिन सबको चौंकाते हुए कर्ट ने बैरन कॉर्बिन को अपना विरोधी चुना। इसकी वजह से ये बात लोगों का ध्यान खींचने लगी कि आखिरकार कौन होगा जॉन सीना का इस शो में विरोधी, और फिर कई नामों की घोषणा हुई।अब ऐसी खबर आ रही हैं कि वो शायद डीन एम्ब्रोज़ के आखिरी विरोधी होंगे, और इसकी वजह से डीन का करियर काफी ज़बरदस्त तरीके से WWE के साथ खत्म हो जाएगा। इसके बाद शायद ही हमें वो रिंग में दिखें, इसलिए ये एक अच्छा मौका होगा कि वो रैसलिंग और WWE के सबसे ज़बरदस्त परफ़ॉर्मर से लड़कर अपने करियर को खत्म करें।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं