पिछले कुछ महीनों से WWE की क्रिएटिव टीम स्मैकडाउन ब्रांड के लिए बहुत अच्छी स्टोरीलाइन और अच्छे मैच तैयार कर रही है। यही वजह है कि सभी प्रो रेसलिंग फैंस को पिछले सप्ताह ब्लू ब्रांड का एक बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला। इसके अलावा फैंस को न्यू डे के रूप में नए टैग टीम चैंपियंस देखने मिले। कंपनी की नजर अब अगले महीने होने वाले आयोजित होने वाले मनी इन द बैंक पीपीवी पर है।
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े सरप्राइज के बारें में बात करेंगे जो स्मैकडाउन ब्रांड के आने वाले एपिसोड में हम सभी फैंस को देखने को मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: WWE द्वारा रिलीज किए गए 5 बड़े रेसलर्स जिन्होंने फिर वापसी कर चैंपियनशिप अपने नाम की
# 5 ट्रिपल एच मनी इन द बैंक पीपीवी में हिस्सा ले
हाल ही में WWE ने दिग्गज सुपरस्टार ट्रिपल एच के कंपनी में 25 साल पूरे होने पर स्मैकडाउन के आने वाले एपिसोड में उनके रेसलिंग करियर की 25 वीं वर्षगांठ मनाने की घोषणा की है। ट्रिपल एच इस समय कंपनी के दिग्गज सुपरस्टार में से एक है और अब यह NXT ब्रांड के बैकस्टेज में प्रोड्यूसर की भूमिका को निभा रहे हैं।
अगर स्मैकडाउन के आने वाले एपिसोड में ट्रिपल एच एक बेहतरीन प्रोमो कट करे और यह बताए कि वह अगले महीने होने वाले मनी इन द बैंक लैडर मैच में हिस्सा लेने वाले क्योंकि उन्होंने अपने करियर में अभी तक मनी इन द बैंक लैडर मैच नहीं जीता है। इस वजह से वह मनी इन द बैंक 2020 पीपीवी में हिस्सा लेंगे तो यह फैंस के लिए बहुत बड़ा सरप्राइज होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं