WWE चैंपियनशिप सभी प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित टाइटल में से एक है। विंस मैकमैहन की कंपनी में बहुत रेसलर्स काम करते हैं लेकिन कुछ रेसलर्स ही अपने रेसलिंग करियर में इस चैंपियनशिप को एक से अधिक बार जीत पाते हैं। किसी भी सुपरस्टार का इस चैंपियनशिप को जीतना किसी सपने से कम नहीं है और इस टाइटल को जीतने के लिए सभी रेसलर्स बहुत मेहनत करते हैं।
इस आर्टिकल में हम उन 10 रेसलर्स के बारे में बात करेंगे जिनका WWE टाइटल रन बहुत छोटा था।
#10 डेनियल ब्रायन (22 घंटे)
2013 में डेनियल ब्रायन और WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन के बीच फ्यूड चल रही थी। इस फ्यूड में रैंडी ऑर्टन का साथ द अथॉरिटी दे रही थी। डेनियल को चैंपियनशिप जीतने से रोकने के लिए इस स्टोरीलाइन में द अथॉरिटी वह सब कुछ किया जो करना जरूरी था। इसके बाद इन दोनों रेसलर्स के बीच नाइट ऑफ चैंपियंस पीपीवी 2013 में WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ और इस मैच में डेनियल ब्रायन ने जीत हासिल की थी।
यह भी पढ़ें: WWE न्यूज राउंडअप: जॉन सीना को लेकर दिग्गज का बड़ा बयान, बड़े सुपरस्टार्स की कंपनी से छुट्टी
इस पीपीवी के बाद हुए रॉ में डेनियल ब्रायन से यह टाइटल वापस ले लिया गया था क्योंकि द अथॉरिटी के अनुसार नाइट ऑफ चैंपियंस पीपीवी में रैंडी ऑर्टन के साथ हुए मैच के अंत में डेनियल द्वारा रैंडी ऑर्टन को पिन करते समय रेफरी ने बहुत तेजी से काउंट किया था।
#9 ट्रिपल एच (2 घंटे)
WWE द्वारा आयोजित साल 2007 के नो मर्सी पीपीवी में ट्रिपल एच ने एक बाद एक तीन मैच में फाइट की थी। सबसे पहले WWE चैंपियनशिप के लिए मैच ट्रिपल एच का रैंडी ऑर्टन के साथ हुआ था और इस मैच ट्रिपल एच ने जीत हासिल की थी। इसके बाद दूसरा मैच इस चैंपियनशिप के लिए उमागा के साथ हुआ था।
यह भी पढ़ें: 9 WWE रेसलर्स जिन्होंने 40 साल की उम्र से पहले रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया
इस मैच में भी ट्रिपल एच ने जीत हासिल की थी लेकिन इस मैच होने के कुछ समय बाद रैंडी ऑर्टन ने ट्रिपल एच से चैंपियनशिप के लिए रीमैच की मांग की और इसके बाद इन दोनों रेसलर्स के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला था। इस आखिरी मैच में ट्रिपल एच चैंपियनशिप सफलतापूर्वक डिफेंड नहीं कर पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। यह दिग्गज सुपरस्टार इस टाइटल को केवल 2 घंटे तक ही अपने पास रख पाया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं