रेसलिंग बिजनेस किसी भी अन्य बिजनेस से बहुत ज्यादा खतरनाक है क्योंकि रिंग में आपकी एक छोटी से गलती से आपका पूरा रेसलिंग करियर बर्बाद हो सकता है और यही वजह है कि यह बिजनेस अन्य बिजनेस से बहुत ज्यादा अलग है। रिंग में मैच लड़ने के दौरान बड़ी इंजरी होने पर बहुत से रेसलर्स को मजबूरन रेसलिंग से रिटायरमेंट लेना पड़ता है।
बहुत से रेसलर्स 60 या 70 के दशक में अपने आप को बहुत ज्यादा फिट रखते थे और इस वजह से यह रेसलर्स बहुत ज्यादा समय तक रेसलिंग कर पाते थे लेकिन WWE में बहुत से ऐसे सुपरस्टार्स भी है जो बहुत कम उम्र में रेसलिंग से रिटायर हो गए।
यह भी पढ़ें: WWE न्यूज राउंडअप: जॉन सीना को लेकर दिग्गज का बड़ा बयान, बड़े सुपरस्टार्स की कंपनी से छुट्टी
इस आर्टिकल में हम उन 9 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो 40 साल के होने से पहले ही रेसलिंग से रिटायर हो गए।
# 9 सीएम पंक
सीएम पंक ने 2014 में WWE द्वारा आयोजित रॉयल रंबल पीपीवी में हिस्सा लिया था और इसके बाद उन्होंने विंस मैकमैहन की कंपनी को छोड़ दिया था। रिपोर्ट्स के अनुसार उनके और ट्रिपल एच के बीच क्रिएटिव डिफरेंसेस होने की वजह से उन्होंने विंस की कंपनी को छोड़ने का फैसला किया। इसके बाद पंक MMA का हिस्सा बने लेकिन वह यहां पर सफल नहीं हो सके। WWE छोड़ने के बाद से लेकर अभी तक पंक ने कोई भी प्रो रेसलिंग कंपनी ज्वॉइन नहीं की और जब उन्होंने कंपनी छोड़ी थी तब उनकी उम्र 36 साल थी।
#8 ईव टोरेस
ईव टोरेस ने WWE द्वारा 2007 में आयोजित डीवा सर्च प्रतियोगिता की विनर थी और इन्होंने 6 साल तक विंस की कंपनी में काम किया। इसके साथ ही इन्होंने तीन बार WWE डीवाज़ चैंपियनशिप जीती थी। इन्होंने कंपनी के दिग्गज सुपरस्टार जॉन सीना और ज़ैक रायडर के साथ भी काम किया था। इन्होंने 2013 में रेसलिंग बिजनेस को अलविदा कह दिया क्योंकि कुछ समय बाद इनकी शादी होने वाली थी और जब इन्होंने WWE छोड़ी तब इनकी उम्र केवल 28 साल थी।
#7 एश्ले
WWE द्वारा 2005 में डीवा सर्च प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था और इस प्रतियोगिता को एश्ले ने जीत लिया था। इसके बाद इन्हें मेन रोस्टर में शामिल कर लिया गया और यहाँ उनका सबसे पहले सामना विमेंस ग्रुप विंस डेविल्स से हुआ था। इस ग्रुप से मुकाबला करने के लिए उन्होंने ट्रिश स्ट्रेटस के टीम बनाई थी और 2008 में इन्हें कंपनी द्वारा रिलीज कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें:"मुझे ड्रग्स की आदत लग गई थी और जेल मेरे लिए किसी नरक से कम नहीं था"
इन्होंने अपना आखिरी मैच ज़ीरो 1 प्रोफेशनल रेसलिंग कंपनी में लड़ा था और इस समय इनकी उम्र केवल 38 साल थी। पिछले साल मई में इन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं