WWE द्वारा रिलीज किए गए 5 बड़े रेसलर्स जिन्होंने फिर वापसी कर चैंपियनशिप अपने नाम की 

WWE
WWE

WWE के रोस्टर में बहुत रेसलर्स काम करते हैं लेकिन हर कोई कंपनी के टॉप रेसलर्स की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाता है अर्थात बहुत कम रेसलर्स ही वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत पाते हैं। प्रो रेसलिंग बिजनेस में चैंपियनशिप जीतने के लिए सुपरस्टार को रिंग और माइक पर बहुत अच्छा होना चाहिए है। इसके साथ ही फैंस को अपनी आकर्षित करने के लिए उस सुपरस्टार के पास एक बेहतरीन गिमिक का होना भी बहुत जरूरी है।

कई बार यह सब होने के बावजूद भी सुपरस्टार को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। रेसलमेनिया जैसे बड़े इवेंट के मेन इवेंट में मैच लड़ने और चैंपियनशिप को अपने नाम करने के लिए हर दिन बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं ताकि वह इस इवेंट का हिस्सा बन सके। कुछ रेसलर्स जो ऐसा करने में कामयाब होते हैं उन्हें कंपनी आने वाले समय में बहुत ज्यादा पुश देती है और यह रेसलर्स कंपनी की टॉप रेसलर्स की लिस्ट में शामिल हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: WWE न्यूज राउंडअप: जॉन सीना को लेकर दिग्गज का बड़ा बयान, बड़े सुपरस्टार्स की कंपनी से छुट्टी

इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े रेसलर्स के बारें में बात करेंगे जिन्होंने WWE से रिलीज होने के बाद फिर वापसी कर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की।

#5 ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर

रेसलमेनिया 36 में WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच हुआ था। इस मैच के अंदर ब्रॉक लैसनर अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड नहीं कर पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। द बीस्ट के साथ हुए मैच में जीत के बाद मैकइंटायर पहली बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की है।

कंपनी ने मैकइंटायर को 2014 में रिलीज कर दिया था। इसके बाद इन्होंने कई बड़ी रेसलिंग कंपनी जैसे TNA आदि में काम किया और इसके बाद इन्होंने WWE में अपनी वापसी की। वापसी करने के बाद कंपनी ने इन्हें NXT ब्रांड में भेज दिया और जहाँ उन्होंने NXT चैंपियनशिप अपने नाम की। इनके बेहतरीन काम से खुश होकर विंस ने इन्हें मेन रोस्टर में बुला लिया और अब यह वर्तमान समय में WWE चैंपियन हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 जिंदर महल

जिंदर महल
जिंदर महल

जिंदर महल और मैकइंटायर 2014 में कंपनी द्वारा रिलीज किए जाने से पहले 3MB नाम के ग्रुप का हिस्सा थे। कंपनी छोड़ने के बाद जिंदर महल ने अपनी बॉडी पर बहुत काम किया और जब 2016 में इन्होंने कंपनी में वापसी की तो हर कोई इनकी नई बॉडी देखकर चौंक गया था।

यह भी पढ़ें: WWE इतिहास में 10 सबसे छोटे WWE चैंपियनशिप रन

इसके बाद इन्होंने रेसलमेनिया 33 पीपीवी में आयोजित आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच में हिस्सा लिया और इस मैच के इन्होंने अंदर दमदार प्रदर्शन किया। इसके बाद यह रैंडी ऑर्टन के साथ फ्यूड में शामिल हुए और इन दोनों रेसलर्स के बीच बैकलैश पीपीवी 2017 में WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच में सभी रेसलिंग फैंस को चौंकाते हुए जिंदर महल WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी।

#3 डेनियल ब्रयान

डेनियल ब्रयान
डेनियल ब्रयान

डेनियल ब्रयान ने 2002 से लेकर 2003 तक में WWE के अंदर कुछ मैच लड़े थे। इसके बाद इन्होंने WWE छोड़ दी और इंडिपेंडेंट रेसलिंग सर्किट में रेसलिंग कर बहुत नाम कमाया। इंडिपेंडेंट रेसलिंग सर्किट में फैंस के बीच लोकप्रिय होने के बाद कंपनी ने 2009 में इन्हें फिर साइन कर लिया और कंपनी ज्वाइन करने के बाद यह NXT के पहले सीजन का हिस्सा बने।

यह भी पढ़ें: 5 ऐतिहासिक WWE मैच जिनमें माइक किओडा ने रेफरी की भूमिका निभाई थी

NXT ब्रांड में इनकी फ्यूड द मिज़ के साथ हुई लेकिन कंपनी ने इन्हें रिंग अनाउंसर जस्टिन रॉबर्ट्स के साथ हुई किसी बैकस्टेज बहस की वजह से रिलीज कर दिया। कुछ समय बाद कंपनी ने इन्हें फिर हायर कर लिया और इसके बाद डेनियल बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। टीएलसी पीपीवी 2011 में इन्होंने बिग शो के खिलाफ मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया और WWE चैंपियनशिप अपने नाम की।

#2 जैफ हार्डी

जैफ हार्डी
जैफ हार्डी

जैफ हार्डी इस समय रेसलिंग बिजनेस में बहुत बड़ा नाम है। 2003 में WWE ने इन्हें कंपनी से रिलीज कर दिया था क्योंकि इन पर मैच लड़ने से पहले ड्रग्स लेने के आरोप थे। कुछ साल बाद 2006 में इन्होंने वापसी की और अपने भाई मैट हार्डी के साथ मिलकर कई शानदार टैग टीम मैच दिए। 2008 में यह ऐज के साथ स्टोरीलाइन में शामिल थे और इन्होंने WWE चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में ऐज को हरा दिया था।

#1 एडी गुरेरो

एडी गुरेरो
एडी गुरेरो

एडी गुरेरो को 2001 में WWE ने रिलीज कर दिया था और जब यह 2002 में फिर कंपनी में लौटे तो जल्द ही यह फैंस के बीच अपनी बेहतरीन रिंग स्किल की वजह से लोकप्रिय हो गए। इसके बाद 2004 में आयोजित नो वे आउट पीपीवी में इन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की।

यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते Raw में देखने को मिल सकती है

Quick Links