रॉ का अंतिम एपिसोड बढ़िया रहा, यहां डब्लू डब्लू ई (WWE) ने बताया कि साल 2020 के पहले एपिसोड में ब्रॉक लैसनर की वापसी होगी। इस जबरदस्त मौके पर WWE बीस्ट के लिए जरूर कुछ खास चीज़ें बुक कर सकता है। ब्रॉक सर्वाइवर सीरीज के बाद से ही WWE में नजर नहीं आए हैं।
इन सबके अलावा बड़ी बात तो यह है कि ब्रॉक रॉयल रंबल पीपीवी में अपनी WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। रॉ के अगले एपिसोड में ब्रॉक लैसनर की वापसी के साथ उनका नया प्रतिद्वंदी देखने को मिल सकता है। WWE कई प्रकार से ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंदी की घोषणा कर सकता है।
WWE टाइटल की अंतिम स्टोरीलाइन काफी बढ़िया थी जहां इसका बिल्ड-अप पहले से तैयार कर लिया गया था। WWE इस बार भी ब्रॉक लैसनर को बढ़िया स्टोरीलाइन देना चाहेगा। WWE को इस वजह से जरूर कुछ बड़े सरप्राइज बुक करना होंगे।
इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 सरप्राइज के बारे में जो ब्रॉक लैसनर के आने के बाद रॉ के एपिसोड में हो सकते हैं।
#5 ब्रॉक लैसनर को एलिस्टर ब्लैक चैलेंज करें
बडी मर्फी और एलिस्टर ब्लैक के बीच दुश्मनी चल रही थी। रॉ के अंतिम एपिसोड में ही दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला। यहां से साफ हो गया कि दोनों सुपरस्टार्स अलग-अलग हो जाएंगे। अब दोनों सुपरस्टार्स को नए चैलेंजर की जरूरत है।
एलिस्टर ब्लैक का दुश्मनी में पलड़ा भारी रहा था, इस वजह से वह किसी बड़े दुश्मनी में जा सकते हैं। WWE ब्लैक को टॉप टाइटल की स्टोरीलाइन में डालकर उनका कद बढ़ा सकता है। एलिस्टर को एक बड़े मैच की जरूरत है और ब्रॉक लैसनर उन्हें बड़ा मैच प्रदान कर सकते हैं। अगर ब्लैक रॉ में बीस्ट पर हमला करते हैं तो यह सरप्राइज होगा।
ये भी पढ़ें:-5 मौके जब सुपरस्टार्स पांच मिनट से ज्यादा WWE चैंपियनशिप अपने पास नहीं रख पाए