5 टैलेंटेड WWE सुपरस्टार्स जिनसे जॉन सीना को रिटायरमेंट से पहले मैच लड़कर फायदा पहुंचाना चाहिए

जॉन सीना और रोमन रेंस
जॉन सीना और रोमन रेंस

जॉन सीना (John Cena) ने हाल ही में WWE में अपनी वापसी का जिक्र किया था। उम्मीद की जा रही है कि उनकी वापसी समरस्लैम (Summerslam) में होगी और तब तक WWE के शोज़ में लाइव क्राउड की वापसी भी हो चुकी होगी। अब सवाल है कि क्या वो केवल Summerslam के लिए वापस आ रहे हैं?

चाहे वो Summerslam के बाद भी किसी इवेंट में नजर आएं या ना, लेकिन फिलहाल उनके रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 में मैच की भी उम्मीद की जा रही है। अगर सीना कई महीनों के लिए वापस आ रहे हैं तो इस बीच वो कई सुपरस्टार्स को पुश दिलाने में मदद कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने जॉन सीना को सिंगल्स एक्शन में हराया हुआ है

16 बार के WWE चैंपियन ने इससे पहले एजे स्टाइल्स (AJ Styles) और ब्रे वायट (Bray Wyatt) समेत कई अन्य सुपरस्टार्स को मजबूत दिखाने में मदद की थी। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जिन्हें जॉन सीना को वापस आने के बाद पुश दिलाने में मदद करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े कारणों से हो सकती है जॉन सीना की WWE में वापसी

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

इन दिनों कयास लगाए जा रहे हैं कि Summerslam के मेन इवेंट में रोमन रेंस vs जॉन सीना WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हो सकता है। हालांकि रेंस पहले भी सीना को हरा चुके हैं, लेकिन पिछले मुकाबले और उनकी इस भिड़ंत में बहुत अंतर होगा क्योंकि द शील्ड के पूर्व मेंबर का ट्राइबल चीफ (विलन) किरदार इस समय WWE में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है।

No Mercy 2017 के बिल्ड-अप में सीना ने रेंस की प्रोमो स्किल्स का मजाक बनाया था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। क्योंकि रेंस की माइक स्किल्स में अविश्वसनीय सुधार हुआ है और उन्हें पॉल हेमन का भी साथ मिल रहा होगा। WWE इतिहास के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक रहे सीना के खिलाफ जीत ट्राइबल चीफ को और भी बड़े विलन के रूप में प्रदर्शित कर सकती है।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ Summerslam में जॉन सीना का मैच हो सकता है

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

बिग ई

इस समय बिग ई को एक बड़ा सिंगल्स सुपरस्टार बनाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि उनका पुश अच्छे पेस के साथ आगे नहीं बढ़ा है, लेकिन भविष्य में उनका मेन इवेंट सुपरस्टार बनना लगभग तय नजर आ रहा है और ऐसा करने में जॉन सीना उनकी मदद कर सकते हैं।

आपको याद दिला दें कि बिग ई ने अपने मेन रोस्टर डेब्यू सैगमेंट में जॉन सीना पर अटैक किया था। WWE उसी एंगल का इस्तेमाल कर दोनों के बीच दुश्मनी की नींव रख सकती है। हम सभी जानते हैं कि ये एक स्टोरीलाइन बिग ई को किस हद तक फायदा पहुंचा सकती है।

सिजेरो

साल 2015 में जॉन सीना ने कई हफ्तों तक अपने WWE यूएस टाइटल के लिए ओपन चैलेंज रखा था। इस दौरान उनका सामना कई सुपरस्टार्स से हुआ, जिनमें से सिजेरो भी एक रहे। स्विस सुपरमैन कई मुकाबलों में 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर मजबूर कर चुके हैं।

सिजेरो को टॉप सिंगल्स सुपरस्टार्स में से एक बनने के लिए अपने शानदार मोमेंटम को जारी रखना होगा। अगर उन्हें अच्छे से बुक किया गया तो उन्हें WrestleMania 38 में लीडर ऑफ सीनेशन के खिलाफ मैच भी मिल सकता है। इस मैच में एक बड़ी जीत सिजेरो के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकती है।

कैरियन क्रॉस

सोशल मीडिया पर हाल ही में कैरियन क्रॉस vs जॉन सीना मैच होने के संकेत मिले। क्रॉस जल्द ही Raw या SmackDown में आ सकते हैं और कुछ समय पहले ही मेन इवेंट में उनका सामना ट्राइआउट मैच में शेल्टन बेंजामिन से भी हुआ था। स्कार्लेट का साथ मिलने से भी क्रॉस का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है। इंस्टाग्राम पर दोनों द्वारा एक-दूसरे की तस्वीर शेयर करना दर्शा रहा है कि मेन रोस्टर डेब्यू के बाद क्रॉस का सामना जॉन सीना से जरूर होगा।

ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर पिछले 2 साल के अंदर WWE के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। Royal Rumble विजेता बने और WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने।

दुर्भाग्यवश पिछले कुछ महीनों में उनके मोमेंटम को काफी ठेस पहुंची है, इससे भविष्य में क्राउड बेबीफेस होते हुए भी उन्हें बू कर सकता है। उस स्थिति में बेहतर होगा कि WWE उन्हें हील टर्न देने में देर ना करे। इस बीच जॉन सीना के खिलाफ फिउड उन्हें बड़ा विलन बनाने में मददगार होगी।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now