#3 रे मिस्टीरियो & डोमिनिक
एक और टीम जो कि टैग टीम डिवीजन में नयापन ला सकती है वो है रे मिस्टीरियो और उनके बेटे डोमिनिक की टीम। आपको याद ही होगा कि कैसे इस हफ्ते राॅ में डोमिनिक ने अपने पिता को संन्यास लेने से रोका था। मिस्टीरियो जो कि इस वक्त रिंग में काफी संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। अगर वह अपने बेटे के साथ टैग-टीम बनाकर नए रॉ टैग टीम चैपियंस बनते हैं तो इससे न केवल डोमिनिक के WWE करियर की शानदार शुरूआत होगी, बल्कि टैग-टीम डिवीजन में इस अनोखे टीम के आने के कारण फैंस की भी टैग टीम डिवीजन में दिलचस्पी बढ़ेगी।
#4 ड्रू मैकइंटायर & बैरन कॉर्बिन
ड्रू मैकइंटायर जो कि अब तक सिंगल परफाॅर्मर के रूप में WWE में लड़ते नजर आए हैं। अगर उन्हें सही तरीके से पेश किया जाए तो निश्चय ही वह काफी बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि WWE क्रिएटिव टीम के पास इस वक्त उनके लिए कुछ नहीं है। वह किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट में अहम किरदार निभा सकते हैं। इसके अलावा अगर वह बैरन काॅर्बिन के साथ टैग टीम बनाकर नए रॉ टैग टीम चैपियंस के खिलाफ रिंग में उतरते हैं तो इससे न केवल टैग टीम चैपियंस को इन दोनों सुपरस्टार्स से कड़ी टक्कर मिलेगी, बल्कि ये दोनों सुपरस्टार्स उन्हें हराकर नए चैपियंस भी बन सकते हैं।