सऊदी अरब में कल रात डब्लू डब्लू ई (WWE) क्राउन ज्वेल शो हुआ। इस शो के दौरान टायसन फ्यूरी ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को मुकाबले में हरा दिया। इन दोनों के बीच की दुश्मनी 4 अक्टूबर को स्मैकडाउन के प्रीमियर शो में शुरू हुई थी। उस शो के दौरान टायसन फ्यूरी गेस्ट के तौर पर आए थे लेकिन स्ट्रोमैन ने अपने मैच के दौरान टायसन पर जिगलर को फेंका था जिसके बाद फ्यूरी उनकी ओर बड़े लेकिन सिक्योरिटी ने बीच में आकर उन्हें शांत किया।
कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के बाद यह दोनों क्राउन ज्वेल में मुकाबला करने के लिए तैयार हो गए थे। मैच के दौरान जब ब्रॉन रिंग के अंदर वापस आने की कोशिश कर रहे थे तभी जिप्सी किंग ने उन्हें पंच मारा जिसके बाद वह नीचे गिर गए। रेफ़री के 10 काउंट करने तक ब्रॉन रिंग में वापस ना आ सके जिसके कारण टायसन WWE में अपने डेब्यू मुकाबला जीत गए।
ये भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जो बैकी लिंच को हराकर नई Raw विमेंस चैंपियन बन सकती हैं
नीचे दिए गए 5 कारणों से यह पता लगता है कि क्यों WWE ने टायसन फ्यूरी को ब्रॉन को हराने के लिए बुक किया।
#5 टायसन की स्ट्रीक बरकरार रखने के लिए
यह बात सोचने वाली है कि क्यों एक बॉक्सर जो कभी नहीं हारा WWE के साथ मुकाबले के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करेगा जब उसे पता होगा कि इस मुकाबले में उसके करियर की पहली हार होगी।
साल 2008 की तरह जब फ्लॉयड मेवेदर ने रेसलमेनिया 24 में बिग शो को हराया था। क्राउन ज्वेल में भी यही देखने को मिला जब उन्होंने 8 मिनट के मुकाबले में एक काउंटआउट जीत अपने नाम की। फ्यूरी का बॉक्सिंग रिकॉर्ड 29-0-1 है जिसमें उनका एक मुकाबला डिओन्टे वाइल्डर के साथ दिसंबर 2018 में ड्रा हो गया था। यह सही नहीं होगा कि एक स्क्रिप्टिड मुकाबले में उनकी यह स्ट्रीक टूट जाए। फ्यूरी का अगला बॉक्सिंग मैच फरवरी 2020 में होगा जिसमें वह डिओन्टे वाइल्डर का सामना करेंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं