क्रिस जैरिको ने फाइट फॉर द फॉलन में एक घोषणा करने की इच्छा जताई है। इस समय AEW और डब्लू डब्लू ई (WWE) के शोज़ लगभग आसपास ही हैं। जहां फाइट फॉर द फॉलन एक्सट्रीम रूल्स से एक शाम पहले हो रहा है वहीँ इवॉल्व और AEW का शो भी आसपास भी है। इन दोनों के अलावा अगले महीने होने वाले शो भी लगभग आसपास ही हैं।
ये भी पढ़ें: AEW Fight for the Fallen प्रीव्यू: भाइयों की 2 टीमों के बीच होगा एक जबरदस्त मैच
आज होने वाले फाइट फॉर द फॉलन का मेन इवेंट है रोड्स ब्रदर्स बनाम यंग बक्स और इसके अलावा कैनी ओमेगा बनाम CIMA भी शो की हाइलाइट है। इन दोनों से ज़्यादा ध्यान इस बात पर दिया जा रहा है कि आखिरकार क्रिस जैरिको लाइव माइक के दौरान क्या घोषणा करने वाले हैं। एक तरफ जहां संभावनाओं का बाजार गर्म है, इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 बातों के बारे में बताने वाले हैं जो इस सैगमेंट के दौरान हो सकती हैं।
#5 वो कंपनी को छोड़ देंगे
जब से AEW की शुरुआत हुई हैं क्रिस ये कहते रहे हैं कि कंपनी को उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए। उनकी वजह से ही कंपनी को TNT के साथ टीवी डील मिली हैं और उनका शो सोल्ड आउट हुआ हैं। अगर उन्हें वो शुक्रिया नहीं अदा किया जाता तो वो हैंगमैन पेज के साथ अपने मैच से भी बैकआउट कर सकते हैं और शायद कंपनी भी छोड़ दें।
WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं