WWE ने घोषणा कर दी है कि डेनियल ब्रायन इस हफ्ते स्मैकडाउन में वापसी करने वाले हैं। आपको याद दिला दें कि ब्रायन आखिरी बार WWE में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल मैच में एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच में नजर आए थे, जिसमें उन्हें हार मिली थी।
ब्रायन ने उसके बाद कुछ समय ब्रेक लेने का फैसला लिया क्योंकि उनकी पत्नी ब्री बैला अगस्त में दूसरी बार मां बनी हैं। खैर अब 4 महीने तक रिंग से दूर रहने के बाद वो WWE थंडरडोम में धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं।
पूर्व चैंपियन के आने से संभव ही ब्लू ब्रांड को राहत की सांस मिली होगी। क्योंकि द फीन्ड, ब्रॉन स्ट्रोमैन और एजे स्टाइल्स जैसे बड़े सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट 2020 में रॉ में भेज दिया गया है। इस आर्टिकल में हम उन 5 चीजों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो डेनियल ब्रायन को वापसी के बाद जरूर करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: WWE के 7 बड़े रिकॉर्ड जो शायद कभी नहीं टूट पाएंगे
डेनियल ब्रायन, शॉर्टी जी को बड़ा स्टार बनने में मदद कर सकते हैं
डेनियल ब्रायन की सबसे खास बात ये है कि वो अपने साथ-साथ दूसरे सुपरस्टार्स को भी पुश दिलाना पसंद करते हैं। हालांकि ड्रू गुलक को अब NXT में भेज दिया गया है लेकिन मेन रोस्टर में ब्रायन का साथ पाकर गुलक के कैरेक्टर में बड़ा बदलाव देखा गया था।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने एक भी चैंपियनशिप नहीं जीती
वापसी के बाद भी उन्हें साथी सुपरस्टार्स को पुश दिलाने में मदद करनी चाहिए। फिलहाल शॉर्टी उन रेसलर्स में से एक हैं जिन्हें कैरेक्टर में बदलाव की सख्त जरूरत है। ब्रायन के खिलाफ एक छोटी फ्यूड भी पूर्व ओलंपिक एथलीट के करियर को नई राह दिखा सकती है।
अगर सिंगल्स फ्यूड नहीं तो दोनों पार्टनर्स बनकर स्मैकडाउन टैग टीम डिविजन में भी शामिल हो सकते हैं। क्योंकि ब्लू ब्रांड को टॉप टैग टीमों की फिलहाल सख्त जरूरत है।
ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो स्मैकडाउन के एपिसोड में हो सकती हैं
एलिस्टर ब्लैक के खिलाफ स्टोरीलाइन शुरू कर सकते हैं
स्मैकडाउन रोस्टर पहले ही बड़े सुपरस्टार्स से भरा हुआ है और अब ब्लू ब्रांड से कुछ नए सुपरस्टार्स को भी जोड़ा गया है, जिन्हें नई दिशा की फिलहाल सबसे ज्यादा जरूरत है। ऐसा प्रतीत होने लगा है कि अब उनकी केविन ओवेंस के साथ दुश्मनी भी समाप्त हो चुकी है।
ब्रायन के वापसी सैगमेंट में दखल देकर ब्लैक उनके साथ स्टोरीलाइन की शुरुआत कर सकते हैं। इन 2 बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर्स का मुकाबला किसी बड़े पीपीवी को मेन इवेंट करने की भी काबिलियत रखता है। वहीं ब्लैक को इससे काफी फायदा पहुंचेगा।
Talking Smack को को-होस्ट करेंगे
2016 में शुरुआत के समय Talking Smack शो को काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी, जिसका श्रेय रैने यंग और डेनियल ब्रायन की जोड़ी को जाता है। लेकिन इन दिनों शो में कायला ब्रैक्सटन को उनका साथ देने के लिए को-होस्ट नहीं मिल पा रहा है, जो नियमित रूप से शो में नजर आए।
ज़ेवियर वुड्स, द मिज़ और सैमी जेन अभी तक शो को को-होस्ट कर चुके हैं। लेकिन डेनियल ब्रायन के आने से शो की अहमियत एक बार फिर बढ़ जाएगी। जब तक उन्हें कोई अच्छी स्टोरीलाइन नहीं मिलती, बेहतर होगा कि उन्हें इस शो से जोड़ दिया जाए।
WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में शामिल हो सकते हैं
डेनियल ब्रायन ब्रेक लेने से पहले WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट में शामिल रहे थे। सैमी जेन वापसी के बाद एक बार फिर चैंपियन बन चुके हैं लेकिन एजे स्टाइल्स और जैफ हार्डी के रॉ में चले जाने के बाद उन्हें अब एक नए चैलेंजर की जरूरत पड़ने वाली है।
आपको याद दिला दें कि डेनियल ब्रायन को रेसलमेनिया 36 सैमी जेन के खिलाफ ही इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी। दोनों प्रतिभाशाली सुपरस्टार्स के बीच अगर ये दुश्मनी दोबारा शुरू होती है तो इससे इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल की भी अहमियत बढ़ जाएगी।
रोमन रेंस के अगले चैलेंजर बन सकते हैं
डेनियल ब्रायन उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक हैं जिनके पास एक अच्छा हील सुपरस्टार, बेबीफेस सुपरस्टार बनने या फिर मिड-कार्ड डिविजन की स्टोरीलाइंस को भी सफल बनाने की काबिलियत है।
फिलहाल वो स्मैकडाउन के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक हैं और रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती भी दे सकते हैं। ब्रायन मौजूदा चैंपियन के विलन किरदार को और भी बड़ा पुश दिला सकते हैं।