WWE ने घोषणा कर दी है कि डेनियल ब्रायन इस हफ्ते स्मैकडाउन में वापसी करने वाले हैं। आपको याद दिला दें कि ब्रायन आखिरी बार WWE में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल मैच में एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच में नजर आए थे, जिसमें उन्हें हार मिली थी।ब्रायन ने उसके बाद कुछ समय ब्रेक लेने का फैसला लिया क्योंकि उनकी पत्नी ब्री बैला अगस्त में दूसरी बार मां बनी हैं। खैर अब 4 महीने तक रिंग से दूर रहने के बाद वो WWE थंडरडोम में धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं।.@WWEDanielBryan makes his #WWEThunderDome debut tomorrow night on #SmackDown!📺 Friday, 8/7c @FOXTV https://t.co/5lDW5Gup3D— WWE (@WWE) October 15, 2020पूर्व चैंपियन के आने से संभव ही ब्लू ब्रांड को राहत की सांस मिली होगी। क्योंकि द फीन्ड, ब्रॉन स्ट्रोमैन और एजे स्टाइल्स जैसे बड़े सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट 2020 में रॉ में भेज दिया गया है। इस आर्टिकल में हम उन 5 चीजों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो डेनियल ब्रायन को वापसी के बाद जरूर करनी चाहिए।ये भी पढ़ें: WWE के 7 बड़े रिकॉर्ड जो शायद कभी नहीं टूट पाएंगेडेनियल ब्रायन, शॉर्टी जी को बड़ा स्टार बनने में मदद कर सकते हैंIn our house, we get ready for #SmackDown by screaming out THUNDERDOOOOOOOOOOME!!!!!!Who did it better, Bri or me? Think you can do better than both of us?!!!Than enter the #THUNDERDOMEChallenge by posting your best “Welcome to the THUNDERDOME!!!!” video!!! pic.twitter.com/P9U8pfpDkk— Daniel Bryan (@WWEDanielBryan) August 28, 2020डेनियल ब्रायन की सबसे खास बात ये है कि वो अपने साथ-साथ दूसरे सुपरस्टार्स को भी पुश दिलाना पसंद करते हैं। हालांकि ड्रू गुलक को अब NXT में भेज दिया गया है लेकिन मेन रोस्टर में ब्रायन का साथ पाकर गुलक के कैरेक्टर में बड़ा बदलाव देखा गया था।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने एक भी चैंपियनशिप नहीं जीतीवापसी के बाद भी उन्हें साथी सुपरस्टार्स को पुश दिलाने में मदद करनी चाहिए। फिलहाल शॉर्टी उन रेसलर्स में से एक हैं जिन्हें कैरेक्टर में बदलाव की सख्त जरूरत है। ब्रायन के खिलाफ एक छोटी फ्यूड भी पूर्व ओलंपिक एथलीट के करियर को नई राह दिखा सकती है।अगर सिंगल्स फ्यूड नहीं तो दोनों पार्टनर्स बनकर स्मैकडाउन टैग टीम डिविजन में भी शामिल हो सकते हैं। क्योंकि ब्लू ब्रांड को टॉप टैग टीमों की फिलहाल सख्त जरूरत है।ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो स्मैकडाउन के एपिसोड में हो सकती हैं