WWE नेटवर्क पर प्रदर्शित होने वाले Talking Smack के 24 अक्टूबर 2020 के एपिसोड में डेनियल ब्रायन ने पुष्टि की थी कि ये WWE के साथ उनका आखिरी सफर है। उन्होंने कहा,"ये एक फुल-टाइम सुपरस्टार के तौर पर मेरा आखिरी कॉन्ट्रैक्ट है। मैं साबित कर चुका हूं कि मैं बेस्ट परफ़ॉर्मर्स में से एक हूं। कॉन्ट्रैक्ट के समाप्त होने के बाद मैं युवा स्टार्स को सफलता हासिल करते देखना चाहता हूं और ऐसा करने में उनकी मदद भी करना चाहता हूं।"डेनियल ब्रायन ने सितंबर 2018 में WWE के साथ 3 साल की डील साइन की थी। इसका साफ मतलब है कि उनका कॉन्ट्रैक्ट समरस्लैम 2021 तक आते-आते शायद समाप्त हो चुका होगा।ये भी पढ़ें: 3 मौके जब मैच के दौरान WWE ने विजेता बदल दिएवो अब एक फुल-टाइम सुपरस्टार के रूप में काम करने के इच्छुक नहीं हैं, इसलिए वो पार्ट-टाइम सुपरस्टार के रूप में नजर आने वाले हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आप उन 5 चीजों के बारे में जान सकते हैं जो डेनियल ब्रायन को फुल-टाइम कॉन्ट्रैक्ट के समाप्त होने से पहले जरूर करनी चाहिए।WWE में डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ काम जरूर करना चाहिएरे और डॉमिनिक मिस्टीरियोडेनियल ब्रायन ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वो युवा स्टार्स को सफलता प्राप्त करते देखना चाहते हैं। उभरते हुए स्टार्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम डॉमिनिक मिस्टीरियो का आता है, जो अभी केवल 23 साल के हैं।WWE समरस्लैम 2020 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ उन्होंने अपना इन रिंग डेब्यू किया था। रॉलिंस की ही तरह डेनियल ब्रायन भी WWE के युवा रेसलर्स को पुश दिलाने में मदद करना चाहते हैं। हाल ही में ड्राफ्ट में ब्रायन और डॉमिनिक, दोनों को ही ब्लू ब्रांड में भेज दिया गया था।ये भी पढ़ें: WWE के 5 मुकाबले जिन्होंने सुपरस्टार्स को रुला दियायानी WWE के पास इन दोनों के बीच दुश्मनी को शुरू करने के दरवाजे पूरी तरह खुले हुए हैं। जिसमें संभव ही रे मिस्टीरियो जैसे लैजेंड सुपरस्टार का शामिल होना भी इस स्टोरीलाइन क फैंस के लिए दिलचस्प बना सकता है।ये भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जो अगले साल WWE में वापस आ सकते हैं