हाल ही में हुए WWE के हैल इन ए सैल पीपीवी में कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन की है। WWE के टॉप गाय ने अपने भाई जे उसो को हराकर टाइटल रिटेन किया है।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?इस मैच के दौरान रोमन रेंस की आंखों में आंसू थे। रोमन अपने भाई जे उसो को स्टील स्टेप्स से मारना चाह रहे थे, लेकिन जिमी उसो ने एंट्री कर अपने भाई को बचाने के लिए। उन्होंने रेंस को रुकने के लिए कहा है और जिसके बाद उनकी आंखों में आंसू नजर आ रहे थे।WWE में ऐसे कई मौके आए है जब सुपरस्टार्स मैच के दौरान इमोशनल हुए। इस आर्टिकल में हम उन 5 मैचों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने सुपरस्टार्स को रुला दिया।#) WWE NXT टेकओवर: ब्रुकलिन में रो पड़े सैथ रॉलिंसYou know a women's match is that bloody good when you see Seth shedding a tear...#WWE24NXT pic.twitter.com/YXE4Xg9xfb— Jonderic (@Jonderic) October 6, 2015अगस्त 2015 में WWE NXT: टेकरओवर में बेली ने साशा बैंक्स को हराकर NXT विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की। इस मुकाबले को WWE इतिहास के सबसे शानदार मुकाबले के रूप में गिना जाता है। फैंस आज भी इस मुकाबले की चर्चा करते रहते हैं और उम्मीद करते हैं कि ऐसा मुकाबला फिर से देखने को मिले।इस मुकाबले के दौरान सैथ रॉलिंस की आंखों में आंसू थे जो लाइव मुकाबले को देख रहे हैं। बता दें कि सैथ रॉलिंस उस समय WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे। सैथ रॉलिंस मुकाबले के दौरान कैरेक्टर में थे और उनकी प्रतिक्रिया रियल थी। वह वास्तव में बेली बनाम साशा बैंक्स के मुकाबले को देखकर काफी प्रभावित थे। View this post on Instagram The truth shall set you free. . #thegreatergood . 📸: @mdj681 A post shared by Seth Rollins (@wwerollins) on Sep 29, 2020 at 4:33pm PDTये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स के वजन (70 से 174 किलो तक): रोमन रेंस, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने किलो के हैं ?