WWE में इस समय रेसलर्स और बैकस्टेज से कई लोगों का जाने का क्रम जारी है। इसमें हालिया नाम भारतीय मूल के अमरीका में जन्मे रेसलर और हाल में WWE में प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे सोंजय दत्त (Sonjay Dutt) शामिल है। इन्होंने बीते हुए हफ्ते में रेसलिंग की इस अग्रणी कंपनी से दूरियाँ बना लीं।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगेअब ये दूरियाँ व्यक्तिगत कारणों से हैं या इसके पीछे भी व्यवसायिक कारण हैं, इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। इस समय कंपनी से लोग बेवजह ही रिलीज हो रहे हैं जो बाद में विरोधी कंपनियों का हिस्सा बन रहे हैं। ऐसी खबरें थीं कि ये भी उसी वजह से कंपनी से दूर हुए हैं लेकिन इसकी असली वजह के बारे में हम कोई टिपण्णी नहीं कर सकते हैं। आइए आपको सोंजय दत्त से जुड़ी वो बातें बताते हैं जो आप नहीं जानते होंगे।#5 WWE में समय बिताने वाले सोंजय दत्त भारतीय फैंस के बेहद मुरीद हैंFrom a backyard legend, this looks cool!Happy 4th of July! https://t.co/iNX6spk658— SONJAY (@sonjaydutterson) July 4, 2021सोंजय दत्त सिर्फ अमरीका में रहते हैं लेकिन ये आज भी दिल से पूरी तरह से भारतीय हैं। इनका मानना है कि भारतीय रेसलर्स जैसा कोई रेसलर नहीं है और भारतीय फैंस जैसा कोई फैन नहीं है। इस बात में दोराय नहीं कि सोंजय दत्त की ये बात बिल्कुल सच है। सोंजय दत्त की इस बात का अंदाजा आप भारत में हुए किसी भी इवेंट से लगा सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स और उनका Indian Greeting Challenge में प्रदर्शन कैसा रहाजब भारत में लाइव शो हुआ था तो फैंस का उत्साह एवं जोश देखते ही बनता था। फैंस रेसलिंग के साथ साथ उससे जुड़े जज्बे से भी बेहद इत्तेफाक रखते हैं। उन्हें रेसलिंग से जुड़े हर पहलू के बारे में जानकारी थी और जिस तरह का फैन बेस भारत में है वैसा दूसरा कोई नहीं है। इस बात को खुद WWE के सीओओ ट्रिपल एच भी मान चुके हैं।ये भी पढ़ें: WWE ने SmackDown के ऐतिहासिक एपिसोड का किया ऐलान, एक साथ दो अलग जगह देखने को मिलेगा एक्शनकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!