इस हफ्ते राॅ में कई स्टोरी को बिल्ड किया गया और मनी इन द बैंक को लेकर कई मैचों की तैयारी की गई। मनी इन द बैंक बड़ा इवेंट होता है और इसके लिए कंपनी सॉलिड तैयारी कर रही है। इस हफ्ते रॉ की शुरूआत नए डब्लू डब्लू ई(WWE) चैंपियन मैकइंटायर ने की और इसके बाद एंड्राडे ने आकर उऩ्हें चैलेंज किया। विमेंस डिवीजन के काफी अच्छे मैच यहां पर देखने को मिले। एक नए हील फैक्शन का रोल भी यहां पर दिखाया गया। कुल मिलाकर कहा जाए तो इस हफ्ते रॉ का एपिसोड ठीक था।
यह भी पढ़े: 16 बार के पूर्व चैंपियन ने दिग्गज शॉन माइकल्स को लेकर बड़ी बात बोली
तो आइए जानते हैं कि इस हफ्ते रॉ में कौन सी चीजें सही हुई।
# एलिस्टर ब्लैक vs ओनी लोर्कन
रेसलमेनिया 36 में लैश्ले के खिलाफ ब्लैक ने बड़ी जीत हासिल की थी। पिछले हफ्ते अपोलो क्रूज को ब्लैक ने हराया था। और इस हफ्ते भी उन्हें नया प्रतिद्वंदी ओनी लोर्कन के रूप में मिला। ब्लैक ने इस मैच में भी जीत हासिल की। पहले मैच की शुरूआत धीमी रही लेकिन बाद में ये मैच जबरदस्त रहा।ये कह सकते हैं कि रॉ का ये सबसे अच्छा मैच रहा। ब्लैक को काफी मेहनत इस जीत के लिए करनी पड़ी और ये अच्छी चीज थी। लोर्कन ने इस मैच में अपने प्रदर्शऩ से बता दिया कि वो शानदार सुपरस्टार हैं। अब ब्लैक को यूएस चैंपियनशिप के लिए जल्द ही चैलेंंज करना चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं