इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में कई स्टोरीलाइन बिल्ड हुई और साथ ही साथ नए कैरेक्टर भी यहीं देखने को मिले। कुल मिलाकर ये एपिसोड अच्छा रहा। बॉबी लैश्ले ने अब गार्जा का साथ देना शुरू कर दिया। रूसेव और कारिलो के साथ इनका मैच हुआ। रैंडी ऑर्टन ने एक बार फिर अपना खतरनाक रूप दिखाया और मैट हार्डी पर फिर से हमला किया। बैकी लिंच ने भी शानदार प्रोमो यहां पर दिया। एलिस्टर ब्लैक को भी इस बार शानदार तरीके से बुक किया गया था। इस हफ्ते स्टोरी ज्यादा नजर आई, एक्शन इस बार कम देखने को मिला। तो आइए जानते हैं वो पांच चीजें जो इस हफ्ते सही हुई।ये भी पढ़ें: WWE Raw, 17 फरवरी 2020- शो की अच्छी और बुरी बातें#रिडिक मॉस की लगातार जीतपिछले साल से 24/7 चैंपियनशिप काफी चर्चा में है। इसकी स्टोरीलाइन को फैंस ने हमेशा पसंद किया है। इस हफ्ते इस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच देखने को मिला। मोजो राउली और आर ट्रुथ का मुकाबला रिडिक के साथ हुआ। रिडिक मॉस ने इस मैच में जीत हासिल कर अपनी जीत को बरकरार रखा है। अभी तक वो हारे नहीं है। इस जीत से ये तो तय है कि आने वाले समय में रिडिक को अच्छा पुश मिल सकता है।धीरे-धीरे अब मॉस फैंस की नजरों में आ रहे हैं, जो उनके करियर के लिए अच्छा हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं