WWE सुपरस्टार अपोलो क्रूज (Apollo Crews) का डेब्यू मेन रोस्टर में बहुत समय हो गया है और पिछले कुछ महीनों से कंपनी इन्हें बहुत ज्यादा पुश दे रही है। इस वजह से ही इन्होंने कुछ सप्ताह पहले आयोजित हुए रॉ ब्रांड के एपिसोड में एंड्राडे को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप अपने नाम की थी। वर्तमान समय में अपोलो को सभी प्रो रेसलिंग फैंस बहुत सपोर्ट कर रहे हैं और इनकी रिंग स्किल बहुत ही अच्छी है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ट्रिपल एच के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैं
यदि अपोलो क्रूज आने वाले समय में हील टर्न ले लेते हैं तो हमें रॉ ब्रांड में यह 5 बड़ी चीजें देखने को मिल सकती है।
5- WWE सुपरस्टार अपोलो, बॉबी लैश्ले और MVP को ज्वाइन कर सकते हैं
एमवीपी वर्तमान समय में रॉ ब्रांड के अंदर बॉबी लैश्ले को मैनेज कर रहे हैं और सभी फैंस को यह जोड़ी बहुत पसंद भी आ रही है। एमवीपी की वजह से ही बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियनशिप के लिए मैकइंटायर साथ स्टोरीलाइन में शामिल किया गया और इसके बाद इन दोनों रेसलर्स के बीच बैकलैश पीपीवी 2020 में मैच देखने को मिला। इस मैच में मैकइंटायर ने जीत हासिल की थी। रॉ ब्रांड के पिछले एपिसोड में एमवीपी ने अपोलो क्रूज को उनकी टीम में शामिल होने के लिए कहा था और अगर आने वाले समय में अपोलो हील बनते है तो वह इस हील टीम के साथ शामिल होकर अपने टाइटल रन को सफल बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं किया
4- अपोलो बनाम एंजल गार्जा
एंजल गार्जा बहुत काबिल सुपरस्टार है और इन्होंने मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से लेकर अभी तक बहुत से अच्छे मैच दिए है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार WWE के मालिक विंस मैकमैहन रॉ ब्रांड के सुपरस्टार एजल गार्जा को यंग एडी गुरेरो मानते हैं और इस वजह से इन्हें आने वाले समय में इन्हें बड़ा पुश जरुर दिया जाएगा। अगर आने वाले समय में अपोलो हील टर्न लेते है तो इनको एंजल गार्जा के साथ फ्यूड में शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए
3- अपोलो क्रूज हर इवेंट में टाइटल को डिफेंड न करें
WWE सुपरस्टार अपोलो क्रूज US चैंपियन बनने के बाद हर एपिसोड में इस टाइटल को अन्य रेसलर्स के खिलाफ डिफेंड कर रहे हैं और इससे कंपनी इनके गिमिक को बेहतर कर रही है। अगर आने वाले समय में यह हील टर्न लेते है तो ऐसा बहुत कम देखने को मिलेगा।
2- WWE सुपरस्टार अपोलो बनाम क्रिश्चियन
क्रिश्चियन (Christian) ने अपने रेसलिंग करियर में कई बेहतरीन मैच दिए है और पिछले कुछ महीनों से यह अफवाह निकलकर सामने आ रही है कि आने वाले समय में यह दिग्गज सुपरस्टार एक बार फिर रिंग में फाइट करते हुए दिख सकता है। अगर ऐसा होता है तो आने वाले समय में हील बनने वाले सुपरस्टार अपोलो के साथ इनका मैच बुक किया जा सकता है और इसे अपोलो के टाइटल रन को भी बहुत फायदा होगा।
1- पॉल हेमन US चैंपियन अपोलो को मैनेज करें
पॉल हेमन अब रॉ ब्रांड की क्रिएटिव टीम का हिस्सा नहीं है और इस वजह से आने वाले समय यह किसी नए सुपरस्टार को मैनेज करते हुए दिख सकते हैं। पॉल हेमन US चैंपियन अपोलो क्रूज के काम से बहुत खुश है और इस वजह से आने वाले समय में अगर अपोलो हील टर्न लेते है तो पॉल इन्हें मैनेज सकते हैं।
ये भी पढ़ें:.5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्हें क्रिएटिव टीम ने अलग कर दिया