5 उपलब्धियां जो कोफी किंग्सटन WWE में हासिल कर चुके हैं लेकिन ब्रॉक लैसनर नहीं

ब्रॉक लैसनर & कोफ़ी किंग्सटन
ब्रॉक लैसनर & कोफ़ी किंग्सटन

कोफ़ी किंग्सटन फॉक्स नेटवर्क पर स्मैकडाउन के प्रीमियर एपिसोड में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अपनी डब्लू डब्लू ई(WWE) चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।

रेसलमेनिया 35 में डेनियल ब्रायन को हराकर WWE चैंपियन बनने के बाद से ही कोफ़ी इस टाइटल को केविन ओवेंस, डॉल्फ़ जिगलर, समोआ जो और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड कर चुके हैं।

देखा जाए तो 7 बार के वर्ल्ड चैंपियन और तीन बार रेसलमेनिया को मेन इवेंट कर चुके ब्रॉक लैसनर ने अपने WWE करियर में कोफ़ी किंग्सटन से ज्यादा सफलता पाई है। हालांकि कोफ़ी ने भी अपने WWE करियर में काफी कुछ हासिल किया है और हम उनकी उपलब्धियों को हल्के में नहीं ले सकते।

इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि कोफ़ी किंग्सटन अपने WWE करियर में हासिल कर चुके हैं लेकिन ब्रॉक लैसनर नहीं।

#5 चार बार के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन

youtube-cover

मार्च 2002 में WWE में डेब्यू के 3 महीने बाद ही ब्रॉक लैसनर, रॉब वैन डैम के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल हो गए। उस वक़्त ऐसा लग रहा था कि लैसनर जल्द ही यह टाइटल जीत लेंगे। लेकिन, जल्द ही सबको महसूस हो गया कि कंपनी ने बीस्ट इन्कार्नेट के लिए इससे भी बड़े प्लान तैयार कर रखे हैं और इसके कुछ महीने बाद ही उन्होंने द अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप जीत ली।

इस बात पर काफी बहस हुई कि क्या लैसनर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप से ऊपर हैं क्योंकि अगस्त 2002 से ही उन्होंने केवल वर्ल्ड चैंपियनशिप पर ही टारगेट किया है। यह बात गौर करने वाली है कि WWE में अपने दो कार्यकाल के दौरान बीस्ट एक बार भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीत पाए।

इसके उलट कोफ़ी किंग्सटन WWE में अपने 11 साल के करियर के दौरान 4 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और 3 बार यूएस टाइटल जीत चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि लैसनर अपने करियर में यूएस टाइटल भी नहीं जीत पाए हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 टेलीविज़न पर लगातार 21 जीत

youtube-cover

फुल टाइम रेसलर के रूप में WWE में अपने पहले कार्यकाल के समय ब्रॉक लैसनर को लगातार 10 मैच जीतने के बाद एक टैग टीम मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

2012 में वापसी के बाद पूर्व UFC स्टार ने लगातार 8 मैच जीते। बीस्ट की लगातार जीत की शुरुआत रेसलमेनिया 33 से हुई जहां वह गोल्डबर्ग को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने। इसके बाद अगस्त 2018 में समरस्लैम में रोमन रेंस से हारने के कारण उनकी स्ट्रीक टूट गई।

इसके ठीक विपरीत कोफ़ी किंग्सटन अपने WWE में ज्यादातर वक्त लगातार कई मैच नहीं जीत पाए। लेकिन रेसलमेनिया 35 में डेनियल ब्रायन को हराकर WWE चैंपियन बनने के बाद अप्रैल 2019 से लेकर जुलाई 2019 के बीच कोफ़ी किंग्सटन ने लगातार 21 मैचों में जीत दर्ज की।

यह चीज एक पार्ट-टाइमर और फुल-टाइमर के अंतर को भी दर्शाती है क्योंकि लगातार 8 मैच जीतने में लैसनर को 16 महीने लग गए, वहीं कोफ़ी ने केवल 3 महीने में ही लगातार 21 मैच जीत लिए।

#3 सफल टैग टीम चैंपियनशिप रन

youtube-cover

OVW रेसलिंग प्रमोशन में ब्रॉक लैसनर, उनके असल जिंदगी के दोस्त शेल्टन बेंजामिन के साथ द मिनेसोटा स्ट्रेचिंग क्रू टैग टीम का हिस्सा हुआ करते थे।

मेन रोस्टर में डेब्यू के थोड़े समय बाद ही लैसनर टॉप पर पहुंच गए। हालांकि कई मौकों पर वह बिग शो और मैट मॉर्गन जैसे सुपरस्टार्स के साथ मिलकर लड़ते हुए नजर आए हैं, लेकिन उन्होंने WWE में ज्यादातर वक़्त सिंगल कम्पटीटर के रूप में ही काम किया है।

ब्रॉक लैसनर, शेल्टन बेंजामिन के साथ मिलकर OVW साउथर्न चैंपियनशिप तीन बार जीत चुके हैं, लेकिन देखा जाए तो कोफ़ी किंग्सटन के सीएम पंक, आर ट्रुथ, एवन बॉर्न, बिग ई और ज़ेवियर वुड्स के साथ किये गए रिकॉर्ड पार्टनरशिप के आगे ब्रॉक का रिकॉर्ड कुछ भी नहीं है।

कोफ़ी किंग्सटन WWE में 9 टैग टीम टाइटल जीत चुके हैं जिसमें 6 टाइटल उन्होंने न्यू डे मेंबर के रूप में जीता है। इसके अलावा उन्होंने न्यू डे के रूप में सबसे ज्यादा दिनों तक टैग टीम चैंपियन रहने के बिली गन के रिकॉर्ड को तोड़ा।

#2 बॉबी लैश्ले पर जीत दर्ज करना

youtube-cover

जब बॉबी लैश्ले ने अप्रैल 2018 में वापसी की थी तो यह कहा जा रहा था कि जल्द ही ECW चैंपियन और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच हो सकता है। हालांकि यह मैच आज तक नहीं हो पाया है और अभी भी निकट भविष्य में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होने की कोई संभावना नहीं है।

लैश्ले vs किंग्सटन का मैच भी WWE प्रोग्रामिंग पर कभी नहीं हुआ, लेकिन इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक टैग टीम मैच में एक दूसरे के खिलाफ जरुर मैच लड़ा है। आपको बता दें मई 2019 में हुए रॉ के एक एपिसोड के दौरान सैथ रॉलिंस और कोफ़ी किंग्सटन ने टीम बनाकर बैरन कॉर्बिन और बॉबी लैश्ले की जोड़ी को हराया था।

#1 लगातार 12 रॉयल रम्बल मैच

youtube-cover

लगातार 13 बार (1999-2001) रॉयल रम्बल में एंट्री करने का रिकॉर्ड केन के नाम दर्ज है। वहीं कोफ़ी किंग्सटन और डॉल्फ़ जिगलर लगातार 12 बार रॉयल रम्बल(2009-2019) मैच का हिस्सा रह चुके हैं और अगर ये दोनों सुपरस्टार अगले साल रॉयल रम्बल मैच का हिस्सा बनते तो ये दोनों केन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

इसके उलट ब्रॉन लैसनर केवल 3 रॉयल रम्बल मैच(2003, 2016, 2017) का हिस्सा रहे हैं। हालांकि यह बुरी बात नहीं है क्योंकि साल 2003 रॉयल रम्बल विजेता ज्यादातर वक्त टाइटल पिक्चर में ही शामिल रहे हैं। फिर भी कोफ़ी का यह रिकॉर्ड कुछ ऐसा है जिसे ब्रॉक लैसनर शायद कभी नहीं तोड़ पाएंगे।

Quick Links