ब्रे वायट (Bray Wyatt) इस समय WWE के सबसे दिलचस्प रेसलर्स में से एक हैं। बीते कुछ सालों में उनकी लोकप्रियता में काफी इजाफा देखने को मिला है। 'द फीन्ड' कैरेक्टर की वजह से वह हमेशा ही सुर्खियों में रहे हैं।यह भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जिनके WWE छोड़ने के बाद जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिलाब्रे वायट ने हमेशा ही WWE में शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि ब्रे वायट को WWE में उतनी सफलता नहीं मिली है जितनी उन्हें मिलनी चाहिए थी। हालांकि ब्रे वायट कुछ समय से रिंग में नहीं दिखाई दिए हैं लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि वह बहुत जल्द वापसी करेंगे।WWE में उनके लंबे करियर के दौरान कुछ ऐसे पल रहे हैं जिन्हें फैंस शायद याद न रखें। आज हम ब्रे वायट के करियर की पांच चीजों के बारे में जानेंगे जिन्हें शायद फैंस भूल गए होंगे।यह भी पढ़ें: बतिस्ता के WWE करियर के 5 सबसे यादगार पल#5. पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट थर्ड जनरेशन रेसलर है #OnThisDay in 1991: WCW presented SuperBrawl I PPV: Barry Windham defeated Flyin' Brian in a taped fist match. pic.twitter.com/xyv59FX6f2— Allan (@allan_cheapshot) May 19, 2021ब्रे वायट इस समय WWE के प्रमुख सुपरस्टार्स में से एक हैं। फैंस शायद यह बात भूल गए होंगे लेकिन ब्रे वायट का रेसलिंग रिंग के साथ अपना एक अलग इतिहास है। ब्रे वायट फेमस रोटुंडा फैमिली से आते हैं और थर्ड जनरेशन रेसलर हैं, क्योंकि उनका परिवार दशकों से प्रोफेशनल रेसलिंग से जुड़ा हुआ है।वायट के दादा ब्लैकजैक मुलिगन 70 और 80 के दशक में एक रेसलर थे। वायट के पिता भी एक रेसलर रहे हैं, जिन्हें माइक रोटुंडा के नाम से जाना जाता रहा है। उनके चाचा बैरी विंडहैम ने भी 80 और 90 के दशक में WWE के लिए काम किया।ब्रे वायट अपने परिवार के सबसे सभी सदस्यों में सबसे लोकप्रिय रेसलर हैं। WWE में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें दुनिया भर में लोकप्रिय बना दिया।यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो इस साल Money In the Bank मैच को जीत सकते हैंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।