WWE का Thunderdome से आखिरी स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड इस हफ्ते प्रसारित हुआ। शो के दौरान सभी बड़े और प्रमुख रेसलर्स नजर आए जिसकी वजह से एक्शन और एंटरटेनमेंट को खासा फायदा हुआ। पहला सेगमेंट हो या आखिरी, दोनों ने फैंस को बांधकर रखा और अब लोग अगले हफ्ते के शो का इंतजार कर रहे हैं।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगेशो में एक बड़ा बदलाव आनेवाला है और इस बदलाव के कारण हमें बेहतर रिएक्शंस देखने को मिलेंगे क्योंकि अब लाइव ऑडिएंस वापस आ रही है। अगले हफ्ते का शो काफी खास होगा क्योंकि कई बड़े नाम भी वापसी कर रहे हैं। ऐसे में अगर कंपनी SmackDown को बेहतर करना चाहती है तो उसे अगले हफ्ते के शो में ये चीजें करनी चाहिए।#5 WWE सुपरस्टार और SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर का टाइटल रिटेन करनाNext Friday LIVE in Houston! 👏#SmackDown #WomensTitle @BiancaBelairWWE @CarmellaWWE pic.twitter.com/pjQY2oufJj— WWE (@WWE) July 10, 2021बियांका ब्लेयर ने अपने प्रदर्शन से फैंस को अपना मुरीद बनाया है और वो काफी टैलेंटेड हैं। ऐसे में उनका कार्मेला के हाथों हारना मुमकिन ही नहीं है। बियांका अगर कार्मेला से हार जाती हैं तो ये उनके काम और किरदार के लिए खराब होगा जो लगातार पुश प्राप्त कर रहा है। वैसे भी कार्मेला को एक फिलर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स और उनका Indian Greeting Challenge में प्रदर्शन कैसा रहालिव मॉर्गन ने आज जिस तरह से एंट्री की और जो शर्त उनके सामने रखी गई है उसके हिसाब से वो ही विमेंस Money In The Bank लैडर मैच को जीतेंगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो भी ब्लेयर का कार्मेला के हाथों हारना नामुमकिन है। बियांका बेहद अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और अगर वो SummerSlam तक विमेंस चैंपियन रहती हैं तो उससे किसी को परेशानी नहीं होगी।ये भी पढ़ें: WWE ने SmackDown के ऐतिहासिक एपिसोड का किया ऐलान, एक साथ दो अलग जगह देखने को मिलेगा एक्शनWATCH HER!With @CarmellaWWE set to challenge @BiancaBelairWWE NEXT FRIDAY on #SmackDown, @SonyaDevilleWWE has added @YaOnlyLivvOnce to the #MITB Ladder Match! #SmackDown pic.twitter.com/IDvZkCWmHw— WWE (@WWE) July 10, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!