पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिस बेनोइट (Chris Benoit) ने अपने 22 साल के रेसलिंग करियर में कई रेसलिंग कंपनियों में काम किया था। इन्होंने अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत स्टैम्पेड रेसलिंग कंपनी से की थी और इसके बाद इन्होंने दुनियाभर की कई रेसलिंग प्रमोशन में काम किया। इनके रेसलिंग बिजनेस में बेहतरीन काम की वजह से साल 2000 में WWE ने इन्हें साइन किया था।
क्रिस बेनोइट ने अपने रेसलिंग करियर में WCW और WWE दोनों ही कंपनी में वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की थी और ऐसा अबतक बहुत कम रेसलर्स ही कर पाए है। यह दिग्गज सुपरस्टार इस समय अब इस दुनिया में नहीं है।
ये भी पढ़ें-WWE SmackDown में भीषण कार हादसे में बुरी तरह जख्मी हुए इलायस के फ्यूचर पर अपडेट सामने आया
इस आर्टिकल में क्रिस बेनोइट से जुड़ी उन 5 चीजों के बारें में बात करेंगे जिन्हें फैंस अब भूल चुके हैं।
5. पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिस बेनोइट ने हार्ट फैमिली डंगऑन में ट्रेनिंग ली थी
क्रिस बेनोइट जब 12 साल की उम्र के थे तब इन्होंने पहली बार लोकल रेसलिंग इवेंट देखा था। इस लोकल इवेंट का मेन इवेंट मैच ब्रेट हार्ट और टॉम "डायनामाइट किड" मिलिंगटन के बीच बुक किया था। इस मैच को देखने को बाद क्रिस ने भी रेसलर बनने के बारे में विचार किया और जब यह 18 साल की उम्र के थे तब इन्होंने द हार्ट फैमिली डंगऑन इंस्टीट्यूट में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। इस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से कई बड़े रेसलर्स जैसे ब्रेट हार्ट, क्रिस जैरिको, ऐज आदि ने ट्रेनिंग ली थी।
ये भी पढ़ें-WWE NXT रिजल्ट्स:कंपनी को नया चैंपियन मिला, ट्रिपल एच ने किया रिलीज हुए रेसलर को साइन
4. क्रिस बेनोइट ने न्यू जापान प्रो रेसलिंग कंपनी में भी काम किया था
स्टैम्पेड रेसलिंग कंपनी में काम करने बाद क्रिस बेनोइट ने न्यू जापान प्रो रेसलिंग कंपनी में डेब्यू किया था। इस कंपनी में आने के बाद इन्होंने एक साल तक डेवलपमेंट टेरिटरी में काम किया और अपनी रिंग स्किल को बेहतरीन किया। न्यू जापान प्रो रेसलिंग कंपनी में इस दिग्गज सुपरस्टार का नाम द पेगसस किड था और इन्होंने इस कंपनी में बहुत अच्छा काम किया था।
ये भी पढ़ें-WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने अपनी वापसी का ऐलान किया