WWE को छोड़ने से पहले रोमन रेंस को ये 5 बड़ी चीज़ें जरूर करनी चाहिए

रोमन रेंस
रोमन रेंस

रोमन रेंस ने पिछले कुछ सालों में खुद को WWE के इतिहास के दिग्गज सुपरस्टार्स में शामिल कर लिया है। द बिग डॉग ने अपनी मेहनत और काम से WWE में कदम रखा और कई सारी बड़ी चैंपियनशिप भी जीती। 2012 में द शील्ड के साथ डेब्यू करने के बाद से ही वह काफी ज्यादा फेमस हुए।

द शील्ड के अलग होने के बाद रोमन रेंस ने 4 साल लगातार रैसलमेनिया जैसे बड़े पीपीवी में मेन इवेंट किया है। द बिग डॉग को ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने का मौका भी मिल चुका है।

स्पोर्टस्टर के साथ बात करते हुए 3 बार के वर्ल्ड चैंपियन रोमन रेंस ने बताया कि वह अबसे कुछ सालों बाद WWE से बाहर निकलकर एक्टिंग करियर पर ध्यान देना शुरू कर देंगे। इसको ध्यान में रखते हुए हम बात करने वाले हैं 5 चीज़ों के बारे में जो रोमन रेंस को WWE से जाने से पहले करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:- वर्तमान चैंपियन को जल्द ही मिलेगा बहुत बड़ा पुश

#5 यूनिवर्सल चैंपियन को वापस लेना

रोमन को नहीं मिला है रीमैच
रोमन को नहीं मिला है रीमैच

अक्टूबर 2018 में रोमन रेंस ने ल्यूकीमिया के चलते WWE से जाने का निर्णय ले लिया था। इसके चलते द बिग डॉग को अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को भी छोड़ना पड़ा था। फरवरी में वापसी करने के बाद उन्होंने कभी भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच नहीं मांगा है।

रोमन रेंस फिलहाल स्मैकडाउन सुपरस्टार है। इसका मतलब वह WWE चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ सकते हैं लेकिन वाइल्ड कार्ड रूल की मदद से रोमन रॉ की टॉप टाइटल के लिए रीमैच पा सकते हैं। रोमन लंबे समय से मेन इवेंट पिक्चर में नहीं आये हैं, यूनिवर्सल चैंपियनशिप को वापस लेकर वह फिर से चैंपियन बन सकते हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 अंडरटेकर के साथ रैसलमेनिया का रीमैच

रोमन बनाम अंडरटेकर
रोमन बनाम अंडरटेकर

रैसलमेनिया 33 के मेन इवेंट में द अंडरटेकर और रोमन रेंस के बीच ड्रीम मैच हुआ था। फैंस को मैच काफी ज्यादा पसंद आया था लेकिन रोमन रेंस की द डैडमैन पर जीत काफी ज्यादा चौंकाने वाली चीज़ थी। इसके बाद से ही द बिग डॉग को खराब रिएक्शन मिलने लग गया था।

रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर ने मैच के बाद अपनी हैट और कोट रिंग में छोड़ दिया था। इसके बाद लग रहा था कि वह रिटायर हो गए हैं, लेकिन उन्होंने बाद में ट्रिपल एच, जॉन सीना और गोल्डबर्ग जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ सिंगल्स मैच में हिस्सा लिया।

द डैडमैन एक्सट्रीम रूल्स में द बिग डॉग के साथ टीम बनाकर शेन मैकमैहन और मैकइंटायर के खिलाफ मैच में हिस्सा लेने वाले हैं। हो सकता है कि हमें किसी तरह से अंडरटेकर और रोमन रेंस के बीच समरस्लैम में मैच देखने को मिल जाए। रोमन को WWE से जाने के पहले द फिनोम के साथ मैच जरूर लड़ना चाहिए।

ये भी पढ़ें:- WWE इतिहास के 4 सबसे खतरनाक विस्फोट

#3 रैसलमेनिया मेन इवेंट में द रॉक के खिलाफ मैच

इस दशक के सबसे बड़ा मैच
इस दशक के सबसे बड़ा मैच

अंडरटेकर और रोमन रेंस के मैच की तरह ही द रॉक बनाम द बिग डॉग का मैच किसी भी बड़े पीपीवी का मेन इवेंट कर सकता है। यह मैच रोमन रेंस के करियर का सबसे बड़ा मुकाबला बन सकता है और इससे WWE को भी बड़ा फायदा हो जाएगा।

कई सारे फैंस द रॉक और रोमन रेंस के मैच का सालों से इंतजार कर रहे हैं। द रॉक ने 2017 में एक इंटरव्यू में बताया भी था कि वह रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर और ट्रिपल एच के साथ मैच लड़ना मैच लड़ना चाहते हैं।

रोमन रेंस और द रॉक हॉब्स एंड शो में साथ में आ रहे हैं। इस दौरान भी कई बार दोनों के बीच मैच के बारे में बात हो चुकी है। WWE ने रैसलमेनिया 35 के लिए दोनों दिग्गजों के बीच मैच प्लान किया था लेकिन रोमन रेंस की बीमारी की वजह से WWE को प्लान रद्द करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:- पूर्व चैंपियन WWE के साथ फिर से कर सकते हैं कॉन्ट्रैक्ट साइन

#2 हील टर्न

हील रोमन रेंस
हील रोमन रेंस

रोमन रेंस ने WWE में बतौर हील डेब्यू किया था। उन्होंने अपनी टीम द शील्ड के साथ शुरुआत में हील के कैरेक्टर के साथ लंबे समय तक काम किया था और महीनों तक मैच भी नहीं हारा था। थोड़े समय बाद वह फेस बन गए थे और इसके बाद वह कभी भी हील नहीं बने।

WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन उन्हें अगला जॉन सीना मानकर चल रहे थे इसलिए वह 2015 में शील्ड के अलग होने के बाद हील नहीं बने। बेबीफेस होने के बाद भी उन्हें काफी ज्यादा बू का सामना करना पड़ा था लेकिन ल्यूकीमिया से वापसी के बाद अब उनके प्रति रिएक्शन थोड़ा अच्छा हो गया है।

रोमन रेंस ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि वह फैंस से सिर्फ रिएक्शन पाना चाहते हैं भले हो वह उन्हें चीयर करे या फिर बू। WWE को उन्हें एक बार हील जरूर बनाना चाहिए।

ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के WWE से जाने के बाद विंस मैकमैहन इन 5 सुपरस्टार्स को कंपनी का फेस बना सकते हैं

#1 रैसलमेनिया मेन इवेंट में किसी नए सुपरस्टार से हारना

नए सुपरस्टार्स को मौका देना
नए सुपरस्टार्स को मौका देना

WWE में कई सारे सुपरस्टार्स एक समय बाद WWE के दिग्गज बन जाते हैं और नए सुपरस्टार्स के साथ फ़्यूड करके उन्हें आगे लाने की कोशिश करते हैं। रोमन रेंस को भी टॉप स्टार बनाने में जॉन सीना, ट्रिपल एच, अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गजों का हाथ रहा है।

अब रोमन रेंस ज्यादा लंबे समय तक रैसलिंग नहीं करने वाले हैं तो उन्हें नए सुपरस्टार्स को टॉप स्टार बनने का मौका देना चाहिए। इससे WWE को रोमन रेंस के जाने के बाद उनका बड़ा विकल्प मिल जाएगा। रोमन रेंस ने इससे पहले भी फिन बैलर और ब्रॉन स्ट्रोमैन को टॉप स्टार्स बनाने के लिए बड़े मौकों पर मैच हारे हैं।

WWE के पास वेल्वेटिन ड्रीम, एलिस्टर ब्लैक, एंड्राडे, मैट रिडल और पिट डन जैसे अच्छे सुपरस्टार्स है जो मेन रोस्टर पर कंपनी को आगे लेकर जा सकते हैं। रोमन रेंस नए सुपरस्टार्स के साथ रैसलमेनिया के मेन इवेंट में मैच हारकर अपने विरोधी को कंपनी में बड़ा पायदान दिलवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस,अंडरटेकर vs शेन मैकमैहन, मैकइंटायर के बीच होने वाले मैच एक बड़ी शर्त जोड़ी ग