रॉ के एपिसोड के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले के मैच ने फैंस को काफी हैरान कर दिया। दोनों सुपरस्टार्स ने LED बोर्ड को तोड़ दिया और पीछे गिर गए। यह पॉल हेमन द्वारा मैनेज किया गया पहला एपिसोड था और इसने रैसलिंग जगत में तहलका मचा दिया।
WWE ने कुछ दिनों पहले स्ट्रोमैन और बॉबी के बीच फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच बुक कर दिया था लेकिन उस समय इस मैच में किसी भी फैन को कोई भी रुचि नहीं थी। WWE ने रॉ के एपिसोड की शुरुआत में यह मैच कराया था। मैच के अंत ने फैंस को पूरी तरह चौंका दिया।
ये भी पढ़ें:- 3 कारणों के चलते SummerSlam में अंडरटेकर बनाम रोमन रेंस का बड़ा मैच देखने को मिल सकता है
यह मैच WWE के इतिहास के कुछ विस्फोटक मुकाबलों में शामिल हो गया है, जिसने फैंस को पूरी तरह हैरान कर दिया था। इसलिए हम बात करने वाले हैं WWE इतिहास के 4 सबसे विस्फोटक सैगमेंट के बारे में।
#4 जॉन सीना को स्पॉटलाइट में फेंका गया
जॉन सीना की रैसलमेनिया 25 से पहले ऐज और बिग शो के साथ जबरदस्त फ़्यूड चल रही थी। सीना ने साल के सबसे बड़े शो में ऐज और बिग शो को हराकर WWE चैंपियनशिप जीत ली थी।
इसके बाद बैकलैश 2009 में ऐज और जॉन सीना के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग चैंपियनशिप रीमैच हुआ था। उस मैच में एक मौके पर फैंस काफी ज्यादा हैरान रह गए थे। दरअसल, मुकाबले के दौरान बिग शो ने ऐज और सीना के मैच में दखल दिया।
बिग शो ने वहां जॉन सीना को स्पॉटलाइट पर चोकस्लैम लगा दिया। इसके चलते सीना उसके अंदर चले गए और वहां भयानक विस्फोट हुआ, साथ ही वह पूरी तरह से ढेर हो गए। रेफरी ने 10 तक काउंट किया और इस प्रकार से ऐज ने अपनी 5वीं वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत ली।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#3 जब द रॉक ने मैनकाइंड को बिजली के बॉक्स पर फेंक दिया
द रॉक और मिक फोली की फ़्यूड को WWE इतिहास के सबसे यादगार फ़्यूड में से एक माना जाएगा। दोनों ने कई सारे जबरदस्त मैच दिए हैं। 1999 के रॉयल रंबल पीपीवी में दोनों के बीच 'आई क्विट' मैच हुआ था।
इस मैच के दौरान एक बहुत खतरनाक चीज़ हुई। दरअसल, दोनों ही सुपरस्टार्स जमीन से ठीक 12 फिट ऊपर चढ़ गए थे जहां द रॉक ने मैनकाइंड (मिक फॉली) को नीचे फेंक दिया था।
मैनकाइंड के नीचे गिरते ही वहां बिजली का तगड़ा विस्फोट हुआ और थोड़े समय के लिए लाइट भी चली गयी। मैच में द रॉक को चीटिंग के जरिये जीत मिली और वह WWE के नए चैंपियन बन गए। मिक फोली को ऐसे ही मैच के लिए जाना जाता था।
ये भी पढ़ें:- पूर्व चैंपियन की जल्द होगी धमाकेदार वापसी
#2 जैफ हार्डी अपनी एंट्री के दौरान फायर वर्क्स का शिकार हुए
जैफ हार्डी ने अपने डेब्यू के 14 सालों बाद WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। हार्डी ने आर्मागेडन 2008 पीपीवी में एक ट्रिपल थ्रेट मैच में ऐज और ट्रिपल एच को हराकर टाइटल जीत लिया था।
इसके बाद WWE ने रॉयल रंबल के लिए ऐज और जैफ हार्डी के बीच मैच बुक कर दिया था। दरअसल, पहले 'कटिंग ऐज' शो के एक एपिसोड में जैफ हार्डी स्पेशल गेस्ट थे। जैफ की एंट्री के दौरान एक बहुत भयानक हादसा हो गया।
ऐज ने शो पर हार्डी को निमंत्रण दिया और इसके बाद जैफ हार्डी की एंट्री हुई। उनकी एंट्रेंस में फायरवर्क्स का इस्तेमाल हुआ था। इस दौरान कुछ फायर वर्क्स गलती से उनके ऊपर आ गए और वह उसी समय गंभीर रूप से घायल हो गए। फैंस उस समय इस हादसे को देखकर काफी ज्यादा चौंक गए थे।
ये भी पढ़ें:- Raw के एपिसोड में हुई 5 विवादित और अनोखी चीजें
#1 जब अंडरटेकर आग की चपेट में आए
अंडरटेकर को WWE का सबसे बड़ा सुपरस्टार माना जाता है। उन्होंने कई मौकों पर अलग-अलग प्रकार से मैच के पहले एंट्रेंस की है। द डैडमैन की हर एक एंट्री कमाल की रहती है लेकिन एक बार उनके साथ भी भयानक हादसा हो गया।
एलिमिनेशन चैम्बर में द फीनोम अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डिफेंड करने के लिए उतर रहे थे। उनकी एंट्री के दौरान स्टेज पर आग निकलने वाले गैजेट लगाए हुए थे। इस दौरान उनके चेहरे पर आग की लपटें आने लगी। अंडरटेकर ने बचने के लिए वहां से तुरन्त भागने का फैसला लिया।
द डैडमैन ने आगे जाकर कोट निकला लेकिन उनकी चेस्ट पर घाव पड़ गया था जो मैच के दौरान साफ देखा जा सकता था। इंजरी के बाद भी उन्होंने मैच को खत्म किया, भले ही वह अपनी चैंपियनशिप को क्रिस जैरिको के खिलाफ हार गए।
ये भी पढ़ें:- 3 मौके जब AEW ने Fyter Fest के दौरान WWE को निशाना बनाया