इस हफ्ते की रॉ सॉल्ट लेक सिटी में हुई थी। इस शहर में काफी बर्फ़बारी हुई और इस वजह से कई फैंस को लगा था कि रॉ शायद नहीं होगी। हालाँकि इसके बावजूद शो हुआ और ऐसा हुआ कि फैंस ने भी उसे काफी पसंद किया। शो की शुरुआत रैंडी ऑर्टन ने की थी और वो ऐज पर हमला करने की वजह बताने वाले थे। मगर ऐसा किए बिना ही रिंग से चले गए।
ये भी पढ़ें: Raw में रूबी रायट ने की चौंकाने वाली वापसी, लिव मॉर्गन पर किया खतरनाक अटैक
मेन इवेंट शो में सैथ रॉलिंस, रिकोशे और बॉबी लैश्ले के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। विजेता को WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ सुपर शोडाउन में लड़ने का मौका मिलता। इस हफ्ते के शो में कई ऐसी चीज़ें देखने को मिली जिसे देखकर काफी कुछ साफ़ हुआ। आइये जानें रॉ के जरिये WWE ने फैंस को क्या इशारों-इशारों में बताया।
#5 रैंडी ऑर्टन, अभी भी एक हील ही हैं और वह बदलने नहीं वाले
इस हफ्ते रॉ में रैंडी ऑर्टन अपने किरदार से हटकर कुछ करते हुए नज़र आये। अक्सर जब एक हील सुपरस्टार किसी फेस पर हमला करता है तो वह अगले शो में इसके पीछे की वजह भी बताता है। ऑर्टन रॉ में आए थे और वह फैंस को बताने वाले थे कि पिछले हफ्ते उन्होंने ऐज पर हमला क्यों किया था।
हालाँकि वह ऐसा नहीं कर पाए। उनके चेहरे को देखकर लग रहा था कि वह अंदर से काफी दुखी हैं और वह ऐज पर हमला नहीं करना चाहते थे। मगर फैंस को ये नहीं भूलना चाहिए कि वह पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं। ऑर्टन अभी भी एक हील ही हैं और भले ही वह अंदर से दुखी नज़र आ रहे हों, वह अगले कुछ हफ्तों में और भी क्रूर बनते हुए दिख सकते हैं।
#4 शार्लेट फ्लेयर का सामना रिया रिप्ले से होगा
इस हफ्ते NXT में शार्लेट नज़र आने वाली हैं। वह मौजूदा NXT चैंपियन, रिया रिप्ले के आमने-सामने होंगी। इस हफ्ते रॉ में रिप्ले आई थीं और उन्होंने फ्लेयर को मैच के लिए चैलेंज कर दिया। द क्वीन ने इनके चैलेंज का जवाब दिए बिना रिंग छोड़ दिया था। हालाँकि इन दोनों के सैगमेंट से ये साफ़ नज़र आ रहा है कि फ्लेयर का सामना रेसलमेनिया में रिया रिप्ले के खिलाफ ही होगा।
वह बैकी लिंच और बेली को पहले ही हरा चुकी हैं और इस वजह से शायद वह NXT चैंपियनशिप के लिए ही चैलेंज करेंगी। इससे येलो ब्रांड को भी काफी फायदा होगा।
#3 जबतक एंड्राडे की वापसी नहीं होती है, एंजल गार्ज़ा उनकी जगह लेंगे
इस हफ्ते रॉ में ज़ेलिना वेगा नज़र आईं और वो अपने साथ एंजल गार्ज़ा को भी लेकर आई थीं। एंड्राडे इस समय सस्पेंड हैं और अगले कुछ हफ़्तों तक कंपनी में नज़र नहीं आने वाले हैं। इस वजह से वेगा और गार्ज़ा की जोड़ी बनाई गई है। वह इस समय एंड्राडे के दुश्मन हम्बर्टो कारिलो के साथ स्टोरीलाइन में हैं। शो में उनका सामना रे मिस्टीरियो के साथ हुआ लेकिन ये मैच डिसक्वालिफिकेशन से ख़त्म हुआ।
ये साफ़ है कि जबतक एंड्राडे रिंग में वापस नज़र नहीं आते हैं, गार्ज़ा ही उनकी जगह काम करेंगे।
#2 लाना और लिव मॉर्गन की दुश्मनी अब ख़त्म हो चुकी है
लिव मॉर्गन ने कुछ हफ्ते पहले ही रिंग में अपनी वापसी की थी। इसके बाद से वह लाना के साथ दुश्मनी में हैं। दोनों रेसलर्स ने पिछले हफ्ते भी रॉ में एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला लड़ा था और इस हफ्ते भी ऐसा ही हुआ। मॉर्गन ने लाना को हरा दिया और इसके बाद रूबी रायट ने अपनी वापसी की।
उन्होंने मॉर्गन पर हमला कर दिया और अब इन दोनों रेसलर्स के बीच स्टोरीलाइन की शुरुआत हो चुकी है। इसी के साथ लाना और लैश्ले की स्टोरीलाइन भी लगभग ख़त्म होते हुए नज़र आ रही है। दोनों रेसलर्स को एक साथ अब ज्यादा स्क्रीन टाइम नहीं दिया जाता है। इससे फैंस काफी ज्यादा खुश नज़र आ रहे हैं।
#1 विंस मैकमैहन नहीं चाहते हैं कि बॉबी लैश्ले बनाम ब्रॉक लैसनर हो
इस हफ्ते रॉ के मेन इवेंट मैच में सैथ रॉलिंस, रिकोशे और बॉबी लैश्ले के बीच एक ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ था। इस मैच के विजेता को सुपर शोडाउन में लैसनर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए मैच मिलेगा। इस मुकाबले में AoP ने भी दखल दिया लेकिन फिर केविन ओवेंस और द वाइकिंग रेडर्स भी नज़र आए। आखिर में मुकाबले को रिकोशे ने जीत लिया। इसके बाद अचानक से लैसनर रिंग में आये और उन्होंने अपने अगले विरोधी पर F5 लगा दिया।
इससे ये साफ़ पता लगता है कि विंस, लैसनर बनाम लैसनर नहीं होने देना चाहते हैं। इन दोनों के बीच कई बार मैच लगभग बुक होते-होते रहा है। अब ऐसा लगता है कि इस ड्रीम मैच का ख्वाब सिर्फ ख्वाब बनकर रह जायेगा।