पिछले हफ्ते WWE स्मैकडाउन काफी धमाकेदार साबित हुआ जिसने कई बड़े सवाल अपने पीछे छोड़ दिए थे। इसी कारण फैंस को इस हफ्ते स्मैकडाउन एपिसोड का बेसब्री से इंतज़ार था। अधिक सवालों के जवाब तो नहीं मिल पाए लेकिन शो जरूर एक बार फिर धमाकेदार और दिलचस्प साबित हुआ है।
खासतौर पर अंतिम क्षणों में 'Retribution' द्वारा किए गए अटैक ने काफी सुर्खियां बटोरीं। तो आइये इस आर्टिकल में उन चीजों के बारे में जानते हैं जो WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से WWE समरस्लैम में ब्रॉन स्ट्रोमैन की हार तय है
क्या शेमस WWE में बेबीफेस टर्न लेने वाले हैं?
WWE में ऐसा बहुत कम बार देखा गया है जब 2 हील सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी शुरू हुई हो। इस हफ्ते कुछ ऐसे ही संकेत मिले हैं क्योंकि किंग कॉर्बिन और शेमस के बीच संबंध बिगड़ते जा रहे हैं।
पहले शेमस और मैट रिडल के मैच में चैड गेबल ने दखल दिया जिसके कारण रिडल को विजेता घोषित कर दिया गया। वहीं जब कॉर्बिन और जैफ हार्डी का मैच हुआ तो शेमस, हार्डी पर अटैक कर कॉर्बिन की हार का कारण बने।
इसका नतीजा ये निकला कि इसी शो में कॉर्बिन और शेमस के बीच मैच हुआ, जिसमें रिडल की मदद से शेमस को जीत मिली। अब सवाल है कि क्या WWE शेमस को रिडल का पार्टनर बनाकर बेबीफेस टर्न देने वाली है। रिडल और शेमस की टीम का आयडिया अच्छा जरूर है ये कितना सफल हो पाएगा इस बारे में अभी कुछ कह पाना काफी मुश्किल है।
रेट्रीब्यूशन द्वारा अटैक्स के पीछे का कारण
इस हफ्ते ये साफ हो चला है कि Retribution टीम किसी एक ब्रांड तक सीमित नहीं है। इस हफ्ते उन्होंने सभी की खूब पिटाई की और कमेंटेटर्स माइकल कोल और कोरी ग्रेव्स जैसे-तैसे उनसे बचने में सफल रहे।
अभी ये कह पाना मुश्किल है कि इन अटैक्स के पीछे की असली वजह क्या है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस ग्रुप में से एक विमेंस NXT सुपरस्टार वैनेसा बॉर्न और दूसरी चेल्सी ग्रीन हो सकतीं हैं।
WWE में मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल के बीच सिंगल्स फ्यूड पर सवाल
पिछले हफ्ते WWE स्मैकडाउन में सोन्या डेविल ने वापसी कर मैंडी रोज़ पर अटैक कर दिया था। इस हफ्ते की स्थिति को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि WWE हैवी मशीनरी-मैंडी रोज़ और जॉन मॉरिसन-द मिज़-सोन्या डेविल की टीमों के बीच फ्यूड की शुरुआत कर रही है।
क्या कंपनी को मैंडी और सोन्या पर विश्वास नहीं है कि वो अपनी सिंगल्स फ्यूड को सफल साबित कर सकती हैं। बाकी टीमों का इस स्टोरीलाइन में शामिल होना फिलहाल के लिए व्यर्थ ही साबित होता नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें: समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर से हारने वाले 8 सुपरस्टार्स अब कहाँ हैं?
बेली की चैलेंजर स्मैकडाउन से नहीं होगी
इस हफ्ते स्टैफनी मैकमैहन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बताया कि साशा बैंक्स को समरस्लैम में असुका के खिलाफ रॉ विमेंस टाइटल डिफेंड करना है। वहीं बेली के खिलाफ WWE समरस्लैम में स्मैकडाउन विमेंस टाइटल शॉट पाने के लिए 3-ब्रांड विमेंस बैटल रॉयल होगा।
मौजूदा परिस्थितियों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बेली की चैलेंजर ब्लू ब्रांड से ना होकर रॉ या NXT से होने वाली है। इसका एक बड़ा कारण ये भी है कि WWE के पास बेली को चैलेंज करने के लिए सुपरस्टार्स की भारी कमी है।
वायट और स्ट्रोमैन की स्टोरीलाइन किस दिशा में आगे बढ़ रही है
पिछले हफ्ते WWE स्मैकडाउन में जो भी हुआ उसके बाद फैंस को द फीन्ड द्वारा एक और बेहतरीन सैगमेंट देखने की उम्मीद थी। ब्रे वायट एक बार फिर फायरफ्लाई फनहाउस शो में दिखाई दिए और उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन के यूनिवर्सल टाइटल की ओर इशारा कर उन्हें चुनौती दी।
इसके अलावा द फीन्ड और एलेक्सा ब्लिस एक बार फिर रिंग में नजर आए लेकिन इस बार फर्क इतना था कि फीन्ड ने ब्लिस पर अटैक नहीं किया। स्ट्रोमैन स्क्रीन पर नजर आए और उन्होंने कहा कि उन्हें एलेक्सा पर अटैक किए जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता।
एक तरफ लोग फैंस फीन्ड को हील सुपरस्टार के रूप में देखते हैं, वहीं स्ट्रोमैन को बेबीफेस, लेकिन क्या स्ट्रोमैन वाकई में बेबीफेस हैं। अभी तक के सैगमेंट्स को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि ये स्टोरीलाइन एक पारंपरिक हील vs बेबीफेस सुपरस्टार की दुश्मनी नहीं है।
खैर स्टोरीलाइन किसी भी ओर रुख कर रही हो लेकिन फैंस को ये उम्मीद जरूर होगी कि इतनी दिलचस्प स्टोरीलाइन के बाद समरस्लैम का मैच भी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरे।