पिछले हफ्ते WWE स्मैकडाउन काफी धमाकेदार साबित हुआ जिसने कई बड़े सवाल अपने पीछे छोड़ दिए थे। इसी कारण फैंस को इस हफ्ते स्मैकडाउन एपिसोड का बेसब्री से इंतज़ार था। अधिक सवालों के जवाब तो नहीं मिल पाए लेकिन शो जरूर एक बार फिर धमाकेदार और दिलचस्प साबित हुआ है।
खासतौर पर अंतिम क्षणों में 'Retribution' द्वारा किए गए अटैक ने काफी सुर्खियां बटोरीं। तो आइये इस आर्टिकल में उन चीजों के बारे में जानते हैं जो WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से WWE समरस्लैम में ब्रॉन स्ट्रोमैन की हार तय है
क्या शेमस WWE में बेबीफेस टर्न लेने वाले हैं?
WWE में ऐसा बहुत कम बार देखा गया है जब 2 हील सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी शुरू हुई हो। इस हफ्ते कुछ ऐसे ही संकेत मिले हैं क्योंकि किंग कॉर्बिन और शेमस के बीच संबंध बिगड़ते जा रहे हैं।
पहले शेमस और मैट रिडल के मैच में चैड गेबल ने दखल दिया जिसके कारण रिडल को विजेता घोषित कर दिया गया। वहीं जब कॉर्बिन और जैफ हार्डी का मैच हुआ तो शेमस, हार्डी पर अटैक कर कॉर्बिन की हार का कारण बने।
इसका नतीजा ये निकला कि इसी शो में कॉर्बिन और शेमस के बीच मैच हुआ, जिसमें रिडल की मदद से शेमस को जीत मिली। अब सवाल है कि क्या WWE शेमस को रिडल का पार्टनर बनाकर बेबीफेस टर्न देने वाली है। रिडल और शेमस की टीम का आयडिया अच्छा जरूर है ये कितना सफल हो पाएगा इस बारे में अभी कुछ कह पाना काफी मुश्किल है।
रेट्रीब्यूशन द्वारा अटैक्स के पीछे का कारण
इस हफ्ते ये साफ हो चला है कि Retribution टीम किसी एक ब्रांड तक सीमित नहीं है। इस हफ्ते उन्होंने सभी की खूब पिटाई की और कमेंटेटर्स माइकल कोल और कोरी ग्रेव्स जैसे-तैसे उनसे बचने में सफल रहे।
अभी ये कह पाना मुश्किल है कि इन अटैक्स के पीछे की असली वजह क्या है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस ग्रुप में से एक विमेंस NXT सुपरस्टार वैनेसा बॉर्न और दूसरी चेल्सी ग्रीन हो सकतीं हैं।