WWE Raw Things Subtly Told: WWE Raw का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) की वापसी हुई। इसके अलावा बो डैलस (Bo Dallas) लंबे समय बाद रिंग में दिखाई दिए।यही नहीं, SummerSlam के लिए एक बड़ा मुकाबला बुक किए जाने के अलावा इस इवेंट के लिए कुछ मैच भी टीज़ किए गए। साथ ही, भविष्य में कुछ बड़ी चीज़ें होने के संकेत मिले। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई।5- WWE Raw सुपरस्टार पीट डन का शेमस के साथ दोबारा टीम बनाने का कोई इरादा नहीं हैशेमस ने पिछले हफ्ते Raw में पीट डन को ब्रॉन्सन रीड के हमले से बचाया था। वहीं, केल्टिक वॉरियर ने इस हफ्ते रेड ब्रांड में रीड को सिंगल्स मैच में हराया। मुकाबले के बाद पीट ने आकर ब्रॉन्सन पर अटैक कर दिया और ऐसा लगा कि पूर्व ब्रॉलिंग ब्रूट्स मेंबर्स का रीयूनियन देखने को मिल सकता है।इस दौरान शेमस ने भी पीट डन के खिलाफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया। हालांकि, पीट ने हाथ मिलाए बिना वहां से जाने का नाटक किया और जल्द ही आकर दिग्गज पर हमला कर दिया। इस चीज़ के जरिए डन ने साफ कर दिया है कि उनका केल्टिक वॉरियर के साथ एक बार फिर टीम बनाने का कोई इरादा नहीं है।4- क्या सैमी ज़ेन WWE SummerSlam 2024 में ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना टाइटल डिफेंड करेंगे? View this post on Instagram Instagram Postसैमी ज़ेन ने इस हफ्ते Raw में इल्या ड्रैगूनोव के खिलाफ अपनी आईसी चैंपियनशिप डिफेंड की। हालांकि, ब्रॉन ब्रेकर ने मैच में दखल देते हुए इल्या को स्पीयर दे दिया। इस वजह से रेफरी ने ड्रैगूनोव को DQ के जरिए विजेता घोषित कर दिया। देखा जाए तो पूर्व NXT चैंपियन DQ के जरिए मैच के अंत की वजह से आईसी चैंपियनशिप रीमैच डिजर्व करते हैं।वहीं, ब्रॉन भी सैमी जे़न के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप के लिए रीमैच बुक कराने की कोशिश कर रहे हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि सैमी को SummerSlam में ब्रेकर और इल्या ड्रैगूनोव के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना पड़ सकता है। अगर ऐसा होता है तो ज़ेन के आईसी चैंपियनशिप रन खत्म होने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।3- क्या रिया रिप्ली को WWE SummerSlam में डॉमिनिक मिस्टीरियो के कारण विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में हार मिलेगी? View this post on Instagram Instagram Postरिया रिप्ली ने इस हफ्ते Raw में लिव मॉर्गन को SummerSlam में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया। जल्द ही, लिव ने उनका चैलेंज स्वीकार कर लिया और इस मुकाबले को ऑफिशियल किया जा चुका है। देखा जाए तो रिया मौजूदा चैंपियन से विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने की क्षमता रखती हैं।हालांकि, SummerSlam में होने वाले टाइटल मुकाबले में डॉमिनिक मिस्टीरियो के दखल की संभावना लग रही है। डॉमिनिक मैच में दखल देकर रिया रिप्ली की मदद करने का नाटक कर सकते हैं। हालांकि, इसका फायदा लिव मॉर्गन को हो सकता है और वो रिया को हराकर अपना टाइटल रन जारी रख सकती हैं।2- WWE Raw में बो डैलस को ब्रे वायट बनाने की कोशिश की जा रही है View this post on Instagram Instagram PostRaw के आखिरी एपिसोड में एडम पीयर्स के ऑफिस में बो डैलस की झलक देखने को मिली थी। वहीं, बो ने इस हफ्ते Raw में चैड गेबल के बुलाने के बाद एरीना में एंट्री की थी। जल्द ही, उनपर क्रीड ब्रदर्स और चैड द्वारा जबरदस्त हमला हो गया। इसके बावजूद डैलस हंस रहे थे और उनकी हंसी काफी हद तक ब्रे वायट जैसी थी।देखा जाए तो बो डैलस अपने मौजूदा लुक में काफी हद तक अपने भाई ब्रे जैसे लगते हैं। उन्होंने इस हफ्ते Raw में Wyatt Sick6 के बाकी मेंबर्स के रिंग में आने के बाद वायट जैसा पोज भी दिया था। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि WWE उन्हें ब्रे वायट बनाने की कोशिश कर रही है।1- WWE SummerSlam 2024 में सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर vs सैथ रॉलिंस मैच हो सकता हैड्रू मैकइंटायर ने इस हफ्ते Raw में वापसी के बाद रेफरी से माफी मांगने से इंकार कर दिया था और इस वजह से एडम पीयर्स ने भी ड्रू से सस्पेंशन हटाने से इंकार कर दिया। जल्द ही, मैकइंटायर का गुस्सा फूट पड़ा था और उन्होंने दोनों रेफरी पर हमला कर दिया। इसके बाद सैथ रॉलिंस ने आकर स्कॉटिश वॉरियर पर हमला करते हुए उन्हें सबक सिखाया था।देखा जाए तो सैथ, सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर तीनों ही एक-दूसरे के दुश्मन बन चुके हैं। इस वजह से SummerSlam में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच होने की संभावना काफी बढ़ चुकी है। हालांकि, पंक को मेडिकली क्लियर किए जाने और ड्रू से सस्पेंशन हटाए जाने के बाद ही इस मैच को बुक किया जा सकेगा।