क्राउन ज्वेल में ब्रॉक लैसनर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर दूसरी बार यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा किया। इसके बाद WWE ने सर्वाइवर सीरीज के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम एजे स्टाइल्स के बीच चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबला बुक कर दिया है।
इससे पहले साल 2017 में हुई सर्वाइवर सीरीज में भी ब्रॉक लैसनर बनाम एजे स्टाइल्स के बीच मुकाबला हो चुका है जिसमें ब्रॉक लैसनर ने जीत हासिल की थी। हालांकि इस मुकाबले में एजे स्टाइल्स की शानदार परफॉर्मेंस ने फैंस का दिल जीत लिया।
हमारे ख्याल से इस साल WWE को सर्वाइवर सीरीज के कुछ अलग करना चाहिए था। खैर अब यह मुकाबला तो बुक हो चुका है लेकिन अगर एजे स्टाइल्स सर्वाइवर सीरीज से पहले WWE टाइटल गंवा दें तो क्या होगा? इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 5 चीजों के बारे में जो एजे स्टाइल्स के सर्वाइवर सीरीज से पहले WWE चैंपियनशिप गंवाने से हो सकती है।
डेनियल ब्रायन बनाम ब्रॉक लैसनर
वर्तमान समय में डेनियल ब्रायन WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स से मुकाबला करने के संभावित प्रतिद्वंदी नहीं है। डेनियल ब्रायन ने हाल ही में सऊदी में हुए पीपीवी क्राउन ज्वेल में शामिल होने से इंकार कर दिया।
इन चीजों को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे डेनियल ब्रायन कंपनी में ज्यादा लंबे समय कर नहीं रहने वाले हैं। बावजूद इसके अगले कुछ हफ्तों में उनके WWE चैंपियन बनने की संभावना है। अगर कंपनी सर्वाइवर सीरीज में एजे स्टाइल्स बनाम ब्रॉक लैसनर के मुकाबले को दोहराना नहीं चाहता है तो उसके पास कई विकल्प मौजूद हैं।
हमारे ख्याल से WWE चाहे तो डेनियल ब्रायन को चैंपियन बना कर सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर बनाम डेनियल ब्रायन का मुकाबला बुक कर सकती है। इस ड्रीम मुकाबले का फैंस रैसलमेनिया 31 से इंतजार कर रहे हैं।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
ब्रॉक लैसनर बनाम द मिज़
अफवाहों के मुताबकि द मिज जल्द ही WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स के साथ मुकाबले में नज़र आ सकते हैं। हमारे ख्याल से एजे स्टाइल्स के खिलाफ मुकाबले के लिए द मिज हकदार भी हैं। हाल ही में द मिज वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भी शामिल हुए थे। लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाए थे।
फिलहाल द मिज बनाम यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के बीच मैच की कोई भी संभावना नहीं है। लेकिन WWE चाहे तो फैंस को हैरान कर यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के साथ द मिज मुकाबला बुक कर सकती है। हमारे ख्याल से इस मुकाबले से द मिज की आलोचना करने वाले लोगों को करारा जवाब मिलेगा।
भले ही द मिज यूनिवर्सल चैंपियनशिप ना जीते लेकिन इस मुकाबले में शामिल होने के साथ उनकी रोस्टर पर जगह और पक्की हो जाएगी। इसके अलावा अगर वह रैसलमेनिया 35 में WWE चैंपियनशिप के साथ नज़र आते हैं यह काफी शानदार होगा।
सर्वाइवर सीरीज में ट्रिपल थ्रेट मैच
ब्रॉक लैसनर बनाम एजे स्टाइल्स के मुकाबले को दोहराने की बजाए कंपनी एक सर्वाइवर सीरीज में ट्रिपल थ्रेट मुकाबला बुक कर सकती है। WWE को चाहिए की पहले द मिज और एजे स्टाइल्स के बीच मुकाबला बुक करें जिसमें द मिज टाइटल अपने नाम कर लें।
इसके बाद स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर शेन मैकमैहन और जनरल मैनेजर पेज इसमें दखल देकर द मिज बनाम ब्रॉक लैसनर बनाम एजे स्टाइल्स के बीच ट्रिपल थ्रेट मुकाबला बुक करें। हमारे ख्याल से सिंगल्स मुकाबले की अपेक्षा ट्रिपल थ्रेट मुकाबला काफी शानदार हो सकता है।
इससे पहले हम रॉयल रंबल 2015 में ब्रॉक लैसनर बनाम जॉन सीना बनाम सैथ रॉलिंस के बीच और इम्पैक्ट रैसलिंग में एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो और क्रिस्टोफर डेनियल्स के बीच मुकाबला शानदार मुकाबला देख चुके हैं। ऐसे में अगर WWE लैसनर बनाम द मिज बनाम एजे स्टाइल्स के बीच ट्रिपल थ्रेट मुकाबला बुक करती है तो यह फैंस के लिए शानदार पल होगा।
टाइटल छोड़ने से एजे स्टाइल्स को होगा ज्यादा फायदा
एजे स्टाइल्स वर्तमान समय में WWE में सबसे शानदार रिंग परफॉर्मर में से एक हैं। पिछले दो सालों में एजे स्टाइल्स ने कई शानदार मुकाबले दिए हैं। एजे स्टाइल्स पिछले एक साल से WWE चैंपियन हैं। हमारे ख्याल से अब समय आ गया है कि कंपनी रैसलमेनिया से पहले उनके लिए कुछ बदलाव करे।
अगर एजे स्टाइल्स सर्वाइवर सीरीज से पहले WWE चैंपियनशिप गंवा देते हैं तो इसकी संभावना काफी अधिक है कि उन्हें TLC पीपीवी में टाइटल के लिए रीमैच मिल सकता है। रैसलमेनिया 35 तक अगर एजे स्टाइल्स टाइटल गंवा कर फिर से हासिल करते हैं तो यह उनके लिए काफी शानदार होगा।
इसके अलावा एजे स्टाइल्स के पास अगर कोई टाइटल नहीं होता है तो भी कोई परेशानी वाली बात नहीं है। क्योंकि एजे स्टाइल्स अपनी परफॉर्मेंस से एक नॉन टाइटल मुकाबला भी शानदार बना सकते हैं। हमें उम्मीद है कि WWE इस पर विचार जरूर करेगा।
रॉयल रंबल मैच में आयरन मैन के रूप में नज़र आ सकते हैं एजे स्टाइल्स
रॉयल रंबल 2016 की रात एजे स्टाइल्स के करियर की सबसे बड़ी रात थी। एजे स्टाइल्स ने 2016 में हुए रॉयल रंबल मैच में चौंकाने वाली एंट्री के साथ WWE में डेब्यू किया। अपनी शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत उन्होंने एरीना में मौजूद सभी फैंस का दिल जीत लिया।
अपने करियर में एजे स्टाइल्स अभी तक जॉन सीना और रोमन रेंस जैसे टॉप सुपरस्टार्स के साथ शानदार मुकाबले दे चुके हैं। फिलहाल एजे स्टाइल्स पिछले एक साल से WWE चैंपियन हैं। इस साल एजे स्टाइल्स ने कई मौके पर टाइटल का शानदार तरीके बचाव किया।
अगर एजे स्टाइल्स टाइटल से एक कदम दूर होते हैं तो वह 2019 में होने वाले रॉयल रंबल मुकाबले में एक ब फिर चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं। एजे स्टाइल्स भले ही रंबल मुकाबले में जीत हासिल ना करें लेकिन अपनी शानदार परफॉर्मेंस से वह रंबल मुकाबले को शानदार बना देंगे।
लेखक: माइक चिन, अनुवादक: अंकित कुमार