WWE इस समय दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग कंपनी है। इस कंपनी ने अभी तक बहुत से बड़े रेसलर्स दिए है और इन सभी रेसलर्स ने रिंग में अपने बेहतरीन काम से विंस मैकमैहन की कंपनी को बड़ा बनाने में बहुत मदद की है। इन बड़े रेसलर्स में 14 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले सुपरस्टार ट्रिपल एच का नाम भी शामिल है।इस समय ट्रिपल एच कंपनी के सीनियर रेसलर्स में से एक है और यह बैकस्टेज में बड़ी भूमिका निभाने के साथ ही कभी-कभी किसी मेन रोस्टर के सुपरस्टार को बड़ा पुश देने के लिए उस सुपरस्टार साथ फ्यूड में शामिल हो जाते है। ट्रिपल एच इस कंपनी में 25 साल से काम कर रहे हैं और हाल ही में कंपनी ने इस दिग्गज सुपरस्टार के कंपनी में 25 साल पूरे होने पर आने वाले स्मैकडाउन के एपिसोड में ट्रिपल एच के रेसलिंग करियर की 25 वीं वर्षगांठ मनाने की घोषणा की है। यह भी पढ़ें: WWE इतिहास में 10 सबसे छोटे WWE चैंपियनशिप रनइस आर्टिकल में हम उन 5 चीजों के बारे में बात करेंगे जो इस सप्ताह स्मैकडाउन के आने वाले एपिसोड में ट्रिपल एच की 25वीं वर्षगांठ के सेलिब्रेशन में हो सकती है।# 5 ट्रिपल एच अपने सहयोगियों और दोस्तों के साथ मिलकर सेलिब्रेशन करेंट्रिपल एचट्रिपल एच को WWE में अभी तक 25 साल हो चुके हैं और इस दौरान उनक रेसलिंग करियर में बहुत से लोगों ने इनकी मदद की है। कई बार सुपरस्टार अपने दोस्तों के साथ रॉ या स्मैकडाउन ब्रांड में आकर अपने रेसलिंग करियर का जश्न मनाते हैं और अभी तक हम ऐसे बहुत से सैगेमेंट देख चुके हैं।पिछले साल कंपनी ने ट्रिपल एच को डी-जेनरेशन एक्स ग्रुप के साथ हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था। इस साल कोरोना वायरस की वजह से कंपनी बहुत से रेसलर्स को ट्रिपल एच की 25वीं वर्षगांठ के सेलिब्रेशन में शामिल नहीं कर सकती हैं लेकिन शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच की पत्नी स्टेफनी मैकमैहन इस सेलिब्रेशन में शामिल हो सकती है।#4 ट्रिपल एच एक बार फिर कमेंट्री करते हुए नजर आएTonight was an effort that brought together everyone @WWE so we could go on air and entertain our most important constituency ... YOU. Thanks for letting me get my hands (and @MichaelCole’s facial hair) dirty!!! #ThankYou #Smackdown @WWEPC pic.twitter.com/HslV2or7El— Triple H (@TripleH) March 14, 2020जब कंपनी ने पहली बार मार्च महीने में स्मैकडाउन एपिसोड का परफॉरमेंस सेंटर में आयोजन किया था तब कंपनी के दिग्गज सुपरस्टार ट्रिपल एच ने इस शो में माइकल कोल के साथ मिलकर कमेंट्री डेस्क पर कमेंट्री की थी। ट्रिपल एच को कमेंट्री करता देख सभी फैंस को बहुत मजा आया था और इस वजह से यह दिग्गज सुपरस्टार एक बार भी कमेंट्री करते हुए नजर आ सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं