सर्वाइवर सीरीज 2019 में ब्रॉक लैसनर, रे मिस्टीरियो के खिलाफ डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। पिछले कुछ समय में लैसनर द्वारा मिस्टीरियो और उनके बेटे डोमिनिक पर किए गए लगातार हमले के बाद इस मैच की नींव पड़ी। इससे पहले मिस्टीरियो, ब्रॉक लैसनर का सामना करने के लिए केन वैलासकेज को लेकर आए थे, हालांकि क्राउन ज्वेल में हुए मैच में केन, बीस्ट इन्कार्नेट को हराने में नाकामयाब रहे थे।
इस मैच के बाद मिस्टीरियो ने सारा कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया और कुछ हफ़्तों पहले रॉ के दौरान उन्होंने एक पाइप के जरिए बीस्ट की काफी बुरी पिटाई की थी। इसके बाद जल्द ही सर्वाइवर सीरीज के लिए इन दोनों के मैच को ऑफिशियल कर दिया गया।
अधिकतर फैंस का मानना है कि लैसनर इस मैच में रे मिस्टीरियो को आसानी से हरा देंगे लेकिन WWE इस मैच में कुछ ऐसा कर सकती है तो शायद फैंस को चौंका दे। इसलिए फैंस को इस मैच के लिए इतनी जल्दी अनुमान नहीं लगाना चाहिए।
यह भी पढ़े: 3 बड़े कारण जो बताते हैं कि Survivor Series में सैथ रॉलिंस Raw को धोखा नहीं देंगे
इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि रे मिस्टीरियो और ब्रॉक लैसनर के मैच के दौरान हो सकती है।
#5 ब्रॉक लैसनर को क्लीन तरीके रे मिस्टीरियो हरा देंगे
'मिस्टर 619' सर्वाइवर सीरीज में लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप जीत सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह सर्वाइवर सीरीज का सबसे चौंकाने वाला पल होगा। पिछले 6 सालों के दौरान ब्रॉक लैसनर का WWE लॉकर रूम में काफी दबदबा देखने को मिला है। वह कभी-कभार ही हारते हैं और साथ ही उन्हें क्लीन तरीके से हराना काफी मुश्किल है। अगर मिस्टीरियो उन्हें हराने में कामयाब रहते हैं तो यह WWE इतिहास के सबसे हैरान कर देने वाले पलों में शुमार हो जाएगा।
ऐसे कई कारण हैं कि क्यों ऐसा हो सकता है। मिस्टीरियो इस बिज़नेस में एक लैजेंड है लेकिन वह 44 साल के हो चुके हैं और उनके रिटायर होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। इसलिए WWE उन्हें चैंपियन बनाकर उन्हें उनका आखिरी तोहफा दे सकती है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं