WWE WrestleMania 35 से पता लगी 5 बड़ी बातें

Enter caption

#4 मुकाबलों का स्तर नहीं था सही

The SmackDown match didn't live up to expectations, as with many other matches

हालांकि रैसलमेनिया 35 को अच्छी स्टोरीलाइन के लिए जाना जाता है लेकिन दमदार मैच भी बड़े इवेंट्स का अटूट हिस्सा होते हैं। लेकिन इस रैसलमेनिया 35 में काफी मैच ऐसे रहे जिनका स्तर साधारण ही थी। एजे स्टाइल्स बनाम रैंडी ऑर्टन के मैच से सबको बहुत उम्मीदें थी लेकिन वो मैच फ्लॉप रहा।

साथ ही कार्ड में इतने सारे मैच होना शायद WWE को भारी पड़ा। क्योंकि लोगों को कुछ ही मैच पसंद आये। शायद इसलिए कहा जाता है कि कम मैच हों लेकिन अच्छे हों तो इवेंट सफल रहता है। हालांकि सफलता के लिहाज़ से देखें तो रैसलमेनिया 35 एक बहुत बड़ी सफलता रहा। लेकिन इस बात में कोई संदेह नहीं कि मैचों का स्तर गिरा है।

Quick Links