डब्लू डब्लू ई (WWE) के टेपड एपिसोड्स इतने अच्छे नहीं होते हैं मगर यह मानना होगा कि इस हफ्ते कंपनी ने काफी अच्छा काम किया था। शो में फैंस को कई शानदार मुकाबले देखने को मिले जिन्हें काफी पसंद किया गया। इसके अलावा मेन इवेंट में रे मिस्टीरियो अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को सैथ रॉलिंस के खिलाफ डिफेंड करते हुए भी नज़र आए।मुकाबले के दौरान एकम और रेज़ार ने बीच में आकर रे मिस्टीरियो पर हमला किया। ऑथर्स ऑफ पेन ने समोआ जो पर भी हमला किया था। केविन के साथ भी सैथ की दुश्मनी चल रही है आगे चलकर शायद इन सबके बीच एक टैग टीम मुकाबला देखने को मिल सकता है। यह कहा जा सकता है इस हफ्ते ऐसी बहुत सी ऐसी चीज़े देखने को मिली जोकि आगे चलकर रेसलमेनिया का हिस्सा भी बन सकती है। इसका मतलब रेसलमेनिया के लिए स्टोरीलाइन बननी शुरू हो चुकी है। ये 5 चीज़ें जो WWE ने इस हफ्ते की रॉ में इशारों-इशारों में बताई।यह भी पढ़ें: Raw में चोटिल चल रहे दिग्गज सुपरस्टार के ऊपर हुआ खतरनाक हमला#5 अकीरा टोज़ावा कॉमेडी कैरेक्टर बनने वाले हैंAkira Tozawa is the new WWE 24/7 champ, which is probably the only other title he'll win in the WWE at this point. #RAW pic.twitter.com/DcCSWoTRPL— Winter Spiced Cranberry Scruff (Happy Holidays!) (@jshaggy1983) December 24, 2019अकीरा टोज़ावा क्रूज़रवेट चैंपियन रह चुके हैं। वह WWE में बहुत से सुपरस्टार्स के खिलाफ रिंग में अच्छा प्रदर्शन भी कर सकते हैं। लेकिन शायद कंपनी ने अब उन्हें एक कॉमेडी किरदार के रूप में चुना है क्योंकि अब वह 24/7 चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा बन गए हैं।यह भी पढ़े: 3 कारण क्यों बैरन कॉर्बिन को द फीन्ड, डेनियल ब्रायन और द मिज़ की कहानी में शामिल किया गया इस हफ्ते की रॉ में अकीरा और आर-ट्रुथ के बीच जो कुछ भी हुआ वह फैंस को काफी मनोरंजक लगा। लेकिन बहुत से फैंस का यह मानना है कि वह रिंग के अंदर एक प्रोफेशनल रेसलर की तरह ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेंगे। अब यह कहा जा सकता है कि इस हफ्ते चैंपियन बनने के बाद उनकी और आर-ट्रुथ की दुश्मनी रॉयल रंबल तक चलेगी।