5 चीजें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई

सैथ रॉलिंस, एकम, रेज़ार और केविन

डब्लू डब्लू ई (WWE) के टेपड एपिसोड्स इतने अच्छे नहीं होते हैं मगर यह मानना होगा कि इस हफ्ते कंपनी ने काफी अच्छा काम किया था। शो में फैंस को कई शानदार मुकाबले देखने को मिले जिन्हें काफी पसंद किया गया। इसके अलावा मेन इवेंट में रे मिस्टीरियो अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को सैथ रॉलिंस के खिलाफ डिफेंड करते हुए भी नज़र आए।

Ad

मुकाबले के दौरान एकम और रेज़ार ने बीच में आकर रे मिस्टीरियो पर हमला किया। ऑथर्स ऑफ पेन ने समोआ जो पर भी हमला किया था। केविन के साथ भी सैथ की दुश्मनी चल रही है आगे चलकर शायद इन सबके बीच एक टैग टीम मुकाबला देखने को मिल सकता है। यह कहा जा सकता है इस हफ्ते ऐसी बहुत सी ऐसी चीज़े देखने को मिली जोकि आगे चलकर रेसलमेनिया का हिस्सा भी बन सकती है। इसका मतलब रेसलमेनिया के लिए स्टोरीलाइन बननी शुरू हो चुकी है। ये 5 चीज़ें जो WWE ने इस हफ्ते की रॉ में इशारों-इशारों में बताई।

यह भी पढ़ें: Raw में चोटिल चल रहे दिग्गज सुपरस्टार के ऊपर हुआ खतरनाक हमला

#5 अकीरा टोज़ावा कॉमेडी कैरेक्टर बनने वाले हैं

Ad

अकीरा टोज़ावा क्रूज़रवेट चैंपियन रह चुके हैं। वह WWE में बहुत से सुपरस्टार्स के खिलाफ रिंग में अच्छा प्रदर्शन भी कर सकते हैं। लेकिन शायद कंपनी ने अब उन्हें एक कॉमेडी किरदार के रूप में चुना है क्योंकि अब वह 24/7 चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा बन गए हैं।

यह भी पढ़े: 3 कारण क्यों बैरन कॉर्बिन को द फीन्ड, डेनियल ब्रायन और द मिज़ की कहानी में शामिल किया गया

इस हफ्ते की रॉ में अकीरा और आर-ट्रुथ के बीच जो कुछ भी हुआ वह फैंस को काफी मनोरंजक लगा। लेकिन बहुत से फैंस का यह मानना है कि वह रिंग के अंदर एक प्रोफेशनल रेसलर की तरह ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेंगे। अब यह कहा जा सकता है कि इस हफ्ते चैंपियन बनने के बाद उनकी और आर-ट्रुथ की दुश्मनी रॉयल रंबल तक चलेगी।

#4 समोआ जो, रे मिस्टीरियो और केविन ओवेंस टीम बनाकर सैथ रॉलिंस और एओपी का मुकाबला कर सकते हैं

Ad

इस हफ्ते की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली बात यह होगी जब ऑथर्स ऑफ पेन ने समोआ जो पर हमला किया। इसका मतलब यह निकल सकता है कि समोआ जो अब वापसी के लिए तैयार हैं और वह शायद केविन और मिस्टीरियो के साथ टीम बनाकर तीनों सुपरस्टार्स का मुकाबला कर सकते हैं।

समोआ जो अपनी वापसी हीरो के किरदार में कर सकते हैं। यह देखना होगा कि फैंस समोआ जो को हीरो के किरदार में पसंद करते हैं या नहीं।

#3 मोजो राउली, सैमी जेन के साथ ज्यादा समय के लिए नहीं है

Ad

शो की शुरुआत में मोजो राउली ने केविन ओवेंस के खिलाफ मुकाबला किया। मुकाबला काफी अच्छा था लेकिन उसमें जीत केविन की हुई। यह बात सोचने वाली थी कि इस हफ्ते की रॉ में सैमी जेन, मोजो के साथ दिखाई नहीं दिए।

कुछ समय पहले वह मोजो के मैनेजर का किरदार निभा रहे थे लेकिन माना जा रहा है कि वह स्टोरीलाइन सही नहीं चली इसलिए उसे बीच में ही खत्म कर दिया। यह भी हो सकता है कि सैमी जेन रिंग में वापसी करने की तैयारी कर रहे हों जोकि उनके फैंस के लिए भी अच्छी बात है।

#2 NXT सुपरस्टार्स शायद रॉयल रंबल से पहले रॉ में दिखेंगे

Ad

चेल्सी ग्रीन इम्पैक्ट रेसलिंग का हिस्सा भी रह चुकी है। वह अब WWE के ब्रांड NXT का हिस्सा है। इस हफ्ते की रॉ में उन्होंने शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मुकाबला किया था जिसमें वह हार गईं थी। रॉयल रंबल में इस बार 30 विमेंस मैच होगा और उस मुकाबले में बहुत से NXT सुपरस्टार्स भी देखने को मिल सकते हैं।

पिछले हफ्ते से यह ट्रेंड चला है कि रॉ के हर हफ्ते एक NXT सुपरस्टार आकर मुकाबला करेगा अब यह देखना होगा अगले हफ्ते कौन सा सुपरस्टार आकर किसके खिलाफ मुकाबला लड़ेगा।

#1 रुसेव को बेबीफेस के किरदार में पुश मिलने वाला है

Ad

लाना और बॉबी लैश्ले को साथ में लाने के पीछे कंपनी का एक ही मकसद हो सकता है रुसेव को फैंस की नज़र में हीरो बनाना। शायद ऐसा करने में कंपनी सफल भी रही है क्योंकि हर हफ्ते की रॉ में अब फैंस रुसेव डे चिल्लाते हैं। इस हफ्ते वह अपने मुकाबले में आसानी से जीत गए थे।

न्यूज़ तो तब बनी जब उन्होंने मैच जीतने के बाद रुसेव-ए-रूनी किया। यह WWE लैजेंड बुकर टी को एक ट्रिब्यूट के समान था। यह सब देखने के बाद कहा जा सकता है कि रुसेव जल्द ही WWE के टॉप बेबीफेस बन जाएंगे और क्या पता आगे चलकर उन्हें WWE चैंपियनशिप जीतने का मौका भी मिले।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications