सर्वाइवर सीरीज पीपीवी अब काफी ज्यादा करीब है और हर कोई इस इवेंट के लिए उत्साहित है। WWE ने इस इवेंट को द अंडरटेकर के इर्दगिर्द प्लान किया है। दरअसल, अंडरटेकर इस इवेंट में अंतिम बार नजर आने वाले हैं और यहां उनका फेयरवेल होगा। टेकर और WWE के लिए ये खास पल होगा।
द अंडरटेकर ने सर्वाइवर सीरीज में ही लगभग 30 सालों पहले अपना डेब्यू किया था और इसी इवेंट में वो फेयरवेल देने वाले हैं। अंडरटेकर ने WWE में अपने इस अनोखे कैरेक्टर के द्वारा कई सारे फैंस बनाए हैं और उन्हें जबरदस्त सफलता भी मिली है। द डेडमैन का WWE में सफर अच्छा रहा है और उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड बनाए हैं।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने विंस मैकमैहन द्वारा भेजे गए मैसेज को पब्लिक कर दिया
रेसलमेनिया, सर्वाइवर सीरीज और समरस्लैम जैसे बड़े पीपीवी में अंडरटेकर का रिकॉर्ड शानदार रहा है। इसके अलावा उन्होंने कई सारे टाइटल जीते हैं और वो कई दिग्गजों को हराने में भी सफल रहे हैं। देखा जाए तो टेकर ने WWE में काफी बड़े रिकॉर्ड कायम किये हैं। इसके बावजूद कुछ ऐसी चीज़ें है जो टेकर कभी नहीं कर पाए।
इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चीज़ों के बारे में जो अंडरटेकर ने WWE में कभी नहीं की है।
5- WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने कभी भी रोमन रेंस को नहीं हराया है
रोमन रेंस और अंडरटेकर रिंग में 4 बार नजर आए हैं। दरअसल, 2013 में Raw के एक एपिसोड में अंडरटेकर ने टीम हैल नो के साथ काम करते हुए द शील्ड का सामना किया था। इस मैच में द शील्ड को जीत मिल गयी थी। इसके अलावा 2017 के रॉयल रंबल मैच में दोनों का सामना हुआ था और इस दौरान रोमन ने दिग्गज को एलिमिनेट कर दिया था।
बाद में रेसलमेनिया में मैच देखने को मिला और यहां पर भी रोमन का पलड़ा भारी रहा था। इसके बाद वो रोमन रेंस के साथ दो बार टैग टीम में नजर आए। देखा जाए तो टेकर किसी भी तरह रेंस को नहीं हरा पाए।
ये भी पढ़ें:- WWE बैकस्टेज में काम करने वाले 4 सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते लेकिन वो वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं
4- द अंडरटेकर कभी भी आयरन मैन मैच में नहीं लड़े हैं
अंडरटेकर का गिमिक काफी डरावना था और ऐसे में वो साधारण सिंगल्स मैच लड़ने के अलावा कई अलग-अलग स्टीप्यूलेशन में मैच लड़ते थे। इस दौरान वो हैल, इन ए सैल, नो होल्ड्स बार्ड, स्टील केज, ब्यूरीड अलाइव मैच आदि का हिस्सा रहे हैं।
इसके बावजूद उन्हें अपने शानदार करियर में कभी भी आयरन मैन मैच लड़ने का मौका नहीं मिला। कई सारे दिग्गजों ने इस तरह का मुकाबला लगा लेकिन टेकर को बड़ा चांस नहीं मिला है।
3- द अंडरटेकर ने कभी भी किसी को हॉल ऑफ फेम में इंडक्ट नहीं किया है
हर साल WWE हॉल ऑफ फेम सेरेमनी का आयोजन करता है। इस इवेंट का हिस्सा होना काफी बड़ी बात है और यहां दिग्गजों का सम्मान किया जाता है। खास बात ये है कि अन्य सुपरस्टार्स को हॉल ऑफ फेमर्स को इंडक्ट करने का मौका मिलता है।
इसके बावजूद अबतक टेकर ने किसी को इंडक्ट नहीं किया है। उनके पास अपने पूर्व मैनेजर पॉल बेयरर को इंडक्ट करने का मौका था लेकिन केन ने पॉल को इंडक्ट किया। खैर, टेकर ने इस दौरान पॉल को ट्रिब्यूट दिया था।
2- द अंडरटेकर ने कभी भी किंग ऑफ द रिंग नहीं जीता है
अंडरटेकर ने WWE के किंग ऑफ द रिंग पीपीवी में कई सारे शानदार पल दिए हैं। उन्होंने मैनकाइंड साथ इसी इवेंट में ऐतिहासिक हैल इन ए सैल मैच दिया था। उनके लिए ये इवेंट भी खास रहा है।
द डेडमैन दो अलग-अलग मौकों पर किंग ऑफ द रिंग प्रतियोगिता का हिस्सा रहे हैं। पहली बार वो DQ की वजह से बाहर हो गए वहीं 1995 में उन्हें एक और मौका मिला और यहां पर मेबल द्वारा उन्हें हार मिली। वो इस शानदार ताज को नहीं जीत पाए हैं।
1- द अंडरटेकर कभी भी ग्रैंडस्लैम चैंपियन नहीं बन पाए
WWE में कई सारे सुपरस्टार्स को ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने का मौका मिला है। खैर, कंपनी के सबसे चर्चित स्टार ने ये उपलब्धि हासिल नहीं की है। दरअसल, ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने के लिए वर्ल्ड टाइटल, टैग टीम टाइटल और एक मिड-कार्ड चैंपियनशिप जीतनी पड़ती हैं।
अंडरटेकर ने 7-7 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप और टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा किया है लेकिन वो अबतक मिड-कार्ड चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं। टेकर ने अपने इतने लंबे करियर में IC या US चैंपियनशिप पर कब्जा नहीं किया है और ये शॉकिंग बात है।
ये भी पढ़ें:- 5 बड़े सुपरस्टार्स जिनका WWE में भविष्य अभी संदेह में है