#4.अगले पीपीवी की तारीख आगे बढ़ाना
जब WWE ने रेसलमेनिया 36 का आयोजन कराने का फैसला किया तो कई फैंस चौंक गए थे क्योंकि उन्हें लग रहा था कि मैचों के दौरान लाइव ऑडियंस न होने के कारण WWE रेसलमेनिया की तारीख आगे बढ़ा देगी, हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ। लेकिन ऐसी संभावना है कि WWE रेसलमेनिया के बाद होने होने पीपीवी के तारीख को तब तक के लिए आगे बढ़ा सकती है जब तक मैचों के दौरान एरीना में फैंस की वापसी न हो जाए।
#3.सरप्राइज रिटर्न
रेसलमेनिया के बाद होने वाला रॉ, रेसलमेनिया की ही तरह खास होता है जहां कई बड़े सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिलती है। अब जबकि, बैकी लिंच रेसलमेनिया में शायना बैजलर के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रही है, ऐसी संभावना है कि बैकी की पुरानी दुश्मन रोंडा राउजी वापसी कर बैकी लिंच को चैलेंज दे सकती है। आपको बता दें, बैकी लिंच के अलावा लार्स सुलिवन और नाया जैक्स के भी रेसलमेनिया के ठीक बाद वापसी करने की अफवाह है।
Published 06 Apr 2020, 16:10 IST