WWE का शो रॉ इस हफ्ते टोयोटा सेंटर, ह्यूस्टन टेक्सस से आएगा। अगर पिछले हफ्ते बैरन कोर्बिन की अगुआई में जिस तरह शो के दौरान कई रैसलर्स की पिटाई हुई, उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस हफ्ते शो में क्या होगा।
इस आर्टिकल के लिखे जाने तक ब्रॉन स्ट्रोमैन और बैरन कॉर्बिन के बीच WWE TLC में मैच होना है, लेकिन जिस तरह की चोट ब्रॉन स्ट्रोमैन को आई है, और चूँकि अब वो एक सर्जरी से भी गुज़र चुके हैं, इस मैच के होने की संभावनाएं कम ही हैं। इस मैच के होने से WWE की दिशा और दशा दोनों ही बदल सकती हैं, इसलिए इस मैच को होना चाहिए, लेकिन क्या हो अगर आज शो में आकर ब्रॉन स्ट्रोमैन कोई नई घोषणा कर दें।
हालांकि ये अबतक एक अफवाह या संभावना है, लेकिन इस शो में ये चीज़ें हो सकती हैं:
#1 ब्रॉन स्ट्रोमैैन आकर एक घोषणा करते हैं
बैरन कॉर्बिन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच होने वाले मैच से कम्पनी और शो की दिशा बदल जाएगी इसलिए इस मैच का होना बेहद ज़रूरी है। अब चूँकि ब्रॉन स्ट्रोमैन की तबियत ठीक नहीं है और फैंस के पास उनको लेकर ज़्यादा जानकारी भी नहीं है तो ये बेहतर होगा कि वो आकर अपनी वापसी से जुडी जानकारी सबको दें जिसकी मदद से इस मैच को लेकर लोगों को स्पष्ट जानकारी मिल सके।
अपनी वापसी पर अगर वो इस मैच में अपना रिप्लेसमेंट बता दें तो उससे इस कहानी को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। एक ऐसा रैसलर जिसे यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका नहीं मिला हो, और फैंस भी उसे पसंद करते हो अगर इनकी जगह लेगा तो ये काफी अच्छा फैसला होगा। इस फैसले से रेटिंग्स के बढ़ने की संभावना है।
इस समय रैसलर्स काफी चोटिल हो रहे हैं इसलिए किसी ऐसे रैसलर को मौका देना जो एकदम फिट हो एक सही फैसला होगा।